18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ में आरटीआई एक्टिविस्ट को मिली जान से मारने की धमकी, भाजपा विधायक और सांसद के खिलाफ उठा रहे मुद्दे

आरटीआई एक्टिविस्ट पंडित केशव देव भ्रष्टाचार को लेकर आरटीआई लगा रखी है. जिन के मुकदमें न्यायालय, राज्य सूचना आयोग, केंद्रीय सूचना आयोग में चल रहे हैं. पंडित केशव देव ने भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कई खुलासे भी कर चुके हैं.

अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ में आरटीआई एक्टिविस्ट को जान से मारने की धमकी मिल रही है. आरटीआई एक्टिविस्ट ने वीडियो जारी कर जान का खतरा बताया है. दरअसल भ्रष्टाचार विरोधी सेना के अध्यक्ष पंडित केशव देव गौतम ने हाथरस में भाजपा विधायक के खिलाफ एमपी एमएलए कोर्ट में फर्जी जाति प्रमाण पत्र को लेकर मुकदमा कर रखा है. वादाखिलाफी को लेकर भाजपा सांसद सतीश गौतम के खिलाफ योगी आदित्यनाथ को भी शिकायत की है. वहीं न्यायालय में भी मुकदमा डाल रखा है. आरटीआई एक्टिविस्ट पंडित केशव देव भ्रष्टाचार को लेकर आरटीआई लगा रखी है. जिन के मुकदमें न्यायालय, राज्य सूचना आयोग, केंद्रीय सूचना आयोग में चल रहे हैं. पंडित केशव देव ने भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कई खुलासे भी कर चुके हैं. जिससे भ्रष्टाचारियों में बौखलाहट है. पंडित केशव देव ने कहा है कि मेरी कभी भी हत्या हो सकती है या षड्यंत्र के तहत झूठे केस में फंसा सकते हैं. थाने में मुकदमा दर्ज करा सकते हैं.

भ्रष्टाचार खत्म करने की चला रहे मुहिम

हालांकि पंडित केशव देव ने हौसला दिखाते हुए कहा कि मेरे मरने के बाद जंग जारी रखना है. अगर मुझे कुछ होता है तो मेरे बाद देश के भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. भ्रष्टाचार खत्म करने की मुहिम रुकनी नहीं चाहिए. केशव देव ने कहा कि मेरी बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचनी चाहिए. उन्होंने कहा कि न डरेंगे, न झुकेंगे, शहीद हो जाएंगे. लेकिन भ्रष्टाचार की धमकी से डरेंगे नहीं.

भाजपा विधायक के खिलाफ एमपी एमएलए कोर्ट में डाला है मुकदमा

आरटीआई एक्टिविस्ट पंडित केशव देव गौतम ने बताया कि षड्यंत्र रच कर के जान से मारने की धमकी और नेताओं के पीछे न पड़ने की धमकी दी जा रही है. लोगों के अलग-अलग नंबरों से अलग-अलग बहाने से फोन कर धमकी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि हाथरस भाजपा विधायक अंजुला सिंह माहौर के खिलाफ एमपी एमएलए कोर्ट में मुकदमा डाल रखा है. वर्तमान अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम के खिलाफ भी मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को जिन्ना प्रकरण को लेकर प्रार्थना पत्र भेजा है और भी कई माफियाओं के खिलाफ नगर निगम से लेकर विकास प्राधिकरण और कई सराकरी विभागों के कई मुकदमें न्यायालय, राज्य सूचना आयोग और केंद्रीय सूचना आयोग में चल रहे हैं.

Also Read: यूपी में ‘लव जिहाद’ पर योगी सरकार सख्त, धर्म परिवर्तन मामले में 427 केस दर्ज, अब तक 833 अरेस्ट
पुलिस नहीं करती है सुनवाई

पंडित केशव देव ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर मेरे साथ कोई भी घटना घटित होती है या किसी झूठे केस में फसाया जाता है, या मेरी हत्या होती है तो इसमें भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेता और भू माफिया विकास प्राधिकरण और नगर निगम के अधिकारी जिम्मेदार होंगे. पंडित केशव देव ने बताया कि धमकी मिलने की घटना को लेकर पुलिस से कई बार शिकायत की है. लेकिन पुलिस कोई सुनवाई नहीं करती है.

रिपोर्ट- आलोक सिंह, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें