अलीगढ़ में कथा और यज्ञ स्थल के समीप पशु काटे जाने को लेकर हंगामा, पुलिस फोर्स तैनात
लोधा थाना क्षेत्र के हरिदासपुर में 108 कुंडीय महायज्ञ और भागवत कथा के दौरान पशु वध से माहौल तनावपूर्ण
अलीगढ़. अलीगढ़ के थाना लोधा क्षेत्र के हरिदासपुर में हो रही भागवत कथा के पास पशुओं के काटे जाने को लेकर हंगामा हो गया. लोगों ने रोड पर जाम लगाकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. काटे गए पशु जिस गाड़ी से लाए गए थे उसे रोक लिया. लोधा थाना क्षेत्र के हरिदासपुर में 108 कुंडीय महायज्ञ और भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. लोगों का आरोप है कि कार्यक्रम स्थल के पास ही पशु काटकर फेंका गया. विवाद इतना बढ़ गया कि लोधा क्षेत्र के खेरेश्वर पर भक्तों ने जाम लगा दिया. काफी हंगामा हुआ. वहीं भारी पुलिस फोर्स के साथ एसपी सिटी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.
अवैध कट्टी करने वाले यज्ञशाला को दूषित कर रहे
स्थानीय निवासी एके शर्मा ने बताया कि हरिदासपुर में हिंदू धर्म समाज का श्री लक्ष्मी धर्म यज्ञ चल रहा है. यह 13 तारीख तक चलेगा. यज्ञशाला के बराबर में गाय और पशुओं की कट्टी हो रही है. अलीगढ़ का पुलिस प्रशासन आंखें बंद किये है. हमारे यज्ञशाला को दूषित हो रहे हैं . हिंदू धर्म को क्षति पहुंचाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्थानीय किसान और खेतों में काम करने वाले लोगों ने भी बताया की गाड़ी में भरकर पशु लाए जाते हैं और काटे जाते हैं . प्रदर्शनकारियों ने हिंदू एकता और जय श्रीराम के नारे लगाए .
मृत मवेशियों को जमीन में दफन कराया, शांति बरकरार
मामले में एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि लोधा क्षेत्र में कथा चल रही थी. यहीं पीछे की तरफ खुला स्थान है. जहां कुछ व्यक्ति ट्रक में मृत भैंस लेकर जा रहे थे. उसी को लेकर आपत्ति जताई गई . उसी संदर्भ में मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंची और जानवरों को हटाया जा रहा है. संबंधित व्यक्ति हैं उनको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. मृत मवेशियों को जमीन में दफन कराया है.