बरेली बार एसोसिएशन चुनाव में जमकर हंगामा, 21 पदों के लिए 1860 मतदाताओं ने डाले वोट, मतगणना आज

बरेली बार एसोसिएशन चुनाव में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ. काफी देर मतदान को रोकना पड़ा. मतगणना आज होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2021 6:46 AM

Bareilly News: बार एसोसिएशन, बरेली के दो वर्षीय कार्यकाल के लिए हुए चुनाव में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ. काफी मुश्किल से मुख्य चुनाव अधिकारी ने मतदाताओं को समझाकर शांत किया. बार चुनाव में 21 पदों के लिए 66 प्रत्याशी मैदान में हैं. चुनाव में 1860 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

बरेली बार सभागार में सोमवार सुबह 9:45 बजे मतदान शुरू हो गया था, लेकिन मतदान शुरू होते ही निवर्तमान अध्यक्ष घनश्याम शर्मा, मुख्य निर्वाचन चुनाव अधिकारी सतेंद्र शंकर सक्सेना के पास कुर्सी डालकर पर बैठे गए. इससे अध्यक्ष पद के प्रत्याशी शशिकांत शर्मा ने विरोध जताया. मगर, वह नहीं हटे. इससे खफा शशिकांत के सर्मथकों ने जमकर हंगामा किया. दावेदार शशिकांत शर्मा ने निवर्तमान अध्यक्ष पर अरविंद को चुनाव जिताने के लिए मतदाताओं को बरगलाने का आरोप लगाया.

Also Read: बरेली के थाना-चौकियों में लखीमपुर कांड के वांछित आरोपियों के लगे पोस्टर, एसआईटी ने की इनाम की घोषणा

हंगामा शांत होने के बाद मतदान शुरू हुआ. इसके कुछ देर बाद ही मतदान कक्ष के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ द्वारा मतदाताओं को रोकने पर नाराजगी जतायी गई. इसको लेकर प्रत्याशियों ने हंगामा किया, जिसके चलते मतदान रोकना पड़ा. मुख्य चुनाव अधिकारी ने प्रत्याशियों को नामांकन पत्र खारिज करने की धमकी दी. इसके बाद वह रास्ते से हटे, तब मतदान शुरू हो सका. हालांकि, मतदान स्थल के बाहर प्रत्याशी के समर्थक ढोल नगाड़े बजाकर वोट मांग रहे थे, जिसको बंद कराया गया.

Also Read: Bareilly News: बरेली में 22 दिसंबर को किसान मोर्चा सम्मेलन, किसान हितैषी योजनाओं की जानकारी देगी BJP
मतदान आज

बार एसोसिएशन चुनाव में 21 पदों के लिए 66 प्रत्याशी मैदान में थे. उनके पक्ष में 1860 मतदाताओं ने मतदान किया है. मंगलवार सुबह 10:00 बजे से मतगणना होगी. इसके बाद विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी.

चुनाव से दूर रहे निवर्तमान अध्यक्ष

बार एसोसिएशन के दिग्गज एवं वर्तमान एसोसिएशन के अध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने इस चुनाव में हिस्सा नहीं लिया. इस बार अध्यक्ष पद के लिए अनिल द्विवेदी, अरविंद कुमार श्रीवास्तव, मोतीराम मौर्य, शशिकांत शर्मा और श्यामानंद गंगवार चुनाव लड़ रहे थे, जबकि सचिव पद के लिए निवर्तमान सचिव बीपी ध्यानी, शशिकांत तिवारी, शेर सिंह गंगवार, संजय वर्मा, धर्मवीर गुप्ता, अजय शर्मा और मोहम्मद असलम प्रत्याशी हैं.

Also Read: UP Weather Forecast: बरेली में शीतलहर के साथ बढ़ी ठंड, राजधानी लखनऊ में भी बदला तापमान

वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान उपाध्यक्ष अजय निगम, पूर्व संयुक्त सचिव राकेश श्रीवास्तव, उदयवीर सिंह, योगेश गिरी गोस्वामी, विजय शर्मा और उपाध्यक्ष पद के लिए स्वतंत्र पाठक, अमित सिंह, अमित सक्सेना, विजयपाल और अनुपम अग्रवाल प्रत्याशी हैं. कनिष्ठ पद के लिए अनुज गंगवार और ललित सिंह सिर्फ दो ही प्रत्याशी हैं.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version