9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: बिजली को लेकर ग्रामीणों का हंगामा, जेई ने दिया ये आश्वासन, असनारी गांव कब होगा बिजली से रोशन

Jharkhand News: बिजली मिस्त्री ने ग्रामीणों से कहा कि आपकी मांगों से वरीय अधिकारियों को अवगत करायेंगे. जेई ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि गांव में बिजली जल्द मिलेगी.

Jharkhand News: झारखंड के लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड की हामी पंचायत के असनारी गांव में तीन साल से भी अधिक समय से ग्रामीणों को बिजली नहीं मिल रही है. इसे लेकर मंगलवार को ग्रामीण सड़क पर उतरे और हामी में बिजली की मरम्मत कर रहे कर्मियों की घेराबंदी की एवं जल्द से जल्द बिजली बहाल करने की मांग करने लगे. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग होश में आओ और जब तक बिजली नहीं, तब तक वोट नहीं के नारे लगाये. बिजली मिस्त्री ने ग्रामीणों से कहा कि आपकी मांगों से वरीय अधिकारियों को अवगत करायेंगे. जेई ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि गांव में बिजली जल्द मिलेगी.

लातेहार जिले के महुआडांड़ मुख्यालय से असनारी गांव की दूरी आठ किलोमीटर है. यहां करीब 200 घर हैं. 2018 में गांव में बिजली के पोल गाड़े गये और तार लगाया गया है. 24 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाकर लगभग 150 घरों में कनेक्शन दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली जब गांव को दिया गया तो लगभग एक सप्ताह तो रोशन हुआ फिर अचानक ट्रांसफार्मर उड़ गया. ग्रामीण आपस में चंदा करके खर्च कर दूसरा ट्रांसफार्मर लगवाये, जो 25 केवीए था, फिर कुछ दिन चला और ट्रांसफार्मर खराब हो गया.

Also Read: Jharkhand News: गुमला व लोहरदगा पुलिस की घेराबंदी से कैसे भाग निकला 15 लाख का इनामी जोनल कमांडर रविंद्र गंझू

आनंद प्रकाश कुजूर ने कहा लगभग चार साल होने को हैं. हम ढिबरी युग में जी रहे हैं. सौ केवीए का ट्रांसफार्मर चाहिए. ट्रांसफार्मर में क्षमता से अतिरिक्त लोड होने के कारण खराब हो जा रहा है. बिजली विभाग को कई बार लिखित आवेदन भी दिया गया है. जल्द से जल्द बिजली बहाल नहीं होगा तो बिजली विभाग कार्यालय महुआडांड़ का घेराव किया जायेगा. साथ ही बिजली ऑफिस में ताला भी जड़ा जाएगा. इतना में भी ध्यान नहीं दिया जायेगा तो आने वाले पंचायत चुनाव का बहिष्कार पूरा गांव मिलकर करेगा. मौके पर लॉरेंस कुजूर, मिरियानुश लकड़ा, रॉबिन लकड़ा , प्रमिला कुजूर, इना कुजूर समेत कई ग्रामीण उपस्थित रहे.

Also Read: राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस: झारखंड में एक दशक में दोगुनी से भी अधिक हुई बिजली की खपत, ऐसे बचा सकते हैं बिजली

हामी पंचायत की मुखिया फिरदा कुजूर ने कहा कि गांव में बिजली बहाल करने को लेकर वे दो बार मनिका विधायक को आवेदन दे चुकी हैं. बरवाडीह बिजली ऑफिस में एसडीओ को भी आवेदन दिया गया है. इसके बाद भी गांव में बिजली बहाल नहीं हो सकी है.

रिपोर्ट: वसीम अख्तर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें