11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के धनबाद में किशोरी से छेड़खानी पर हंगामा, पथराव में आधा दर्जन लोग हुए घायल, पुलिस कर रही है कैंप

धनबाद के करमाटांड क्षेत्र में एक नाबालिग से छेड़खानी को लेकर जमकर हंगामा हुआ. छेड़खानी का आरोप एक दुकानदार पर लगा है. इस दौरान जमकर हुई पत्थरबाजी में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. वहीं, तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

Jharkhand Crime News (शेख कलीम, बलियापुर, धनबाद) : धनबाद जिला अतंर्गत बलियापुर थाना क्षेत्र के करमाटांड़ मोड़ स्थित एक किराना दुकान में रविवार को खरीदारी करने पहुंची एक किशोरी के साथ छेड़खानी को लेकर खूब हंगामा हुआ. आरोप दुकानदार और उसके स्टाफ पर लगा है. घटना के बाद किशोरी के परिजनों ने दुकानदार और स्टाफ की पिटाई कर दी. सूचना पाकर दुकान पहुंचे करमाटांड़ के पूर्व पंचायत समिति सदस्य व प्रखंड प्रधान राजेंद्र किस्कू, पूर्व मुखिया जंग बहादुर महतो, दामोदरपुर के पंचायत प्रधान हीरालाल हांसदा सहित अन्य लोगों पर दुकानदार के परिजनों ने लाठी, डंडा, रड, पत्थर आदि से हमला कर दिया. इससे राजेंद्र किस्कू, जंग बहादुर महतो, हीरालाल हांसदा का सिर फट गया. करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद पहुंचाया. घटना के बाद पुलिस आरोपी और उसके परिजनों को हंगामा को देखते हुए बल प्रयोग कर सरायढेला थाना ले गयी.

इधर, घटना की खबर फैलते ही आसपास के सैकड़ों लोग पहुंचे. दुकानदार और उसके परिजनों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. सूचना पाकर झामुमो के जिलाध्यक्ष रमेश टुडू के नेतृत्व में काफी संख्या में ग्रामीण तीर-धनुष सहित अन्य पारंपरिक हथियार के साथ पहुंचे. देखते ही देखते लोग उग्र हो गये.

बलियापुर थाना प्रभारी गोपाल चंद्र घोषाल ने उग्र लोगों समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने दुकानदार और उसके घर को घेर लिया. खबर पाकर सरायढेला, धनबाद सहित अन्य थानों की पुलिस पहुंची. सिंदरी एसडीपीओ अभिषेक कुमार भी दल-बल के साथ पहुंचे. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर उग्र लोगों को वहां से हटाया. पुलिस ने दुकानदार निमाई मोदक, वंशी मोदक, रामकृष्ण मोदक, सूजन मोदक को घर से निकाला और अपने कब्जे में लेकर थाना ले गयी. घायलों को इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH ) पहुंचाया.

Also Read: धनबाद में इंटर फेल छात्रों पर हुए लाठीचार्ज मामले में भाजपा ने SDM को ठहराया दोषी,मानसून सत्र में उठेगा मुद्दा
कैसे घटी घटना

रविवार को सुबह 11 बजे करमाटांड़ की एक 14 वर्षीय किशोरी घरेलू सामान खरीदने के लिए करमाटांड़ मोड़ स्थित संकट मोचन पान किराना स्टोर गयी थी. वहां दुकानदार निमाई मोदक मौजूद था. आरोप है कि दुकानदार किशोरी से छेड़खानी करते हुए उसका हाथ पकड़ कर दुकान के अंदर खींचने लगा. दुकानदार की नीयत भांपते हुए किशोरी अपना हाथ छुड़ाते हुए भाग कर अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनायी. इसके बाद परिजनों ने दामोदरपुर के पंचायत प्रधान हीरालाल हांसदा, करमाटांड़ के प्रधान प्रतिनिधि जंग बहादुर महतो, बलियापुर के उप प्रधान राजेंद्र किस्कू को घटना की सूचना दी.

मामले को लेकर सभी दुकान पहुंचे और दुकानदार से घटना के बाबत पूछताछ की, तो दुकानदार के परिजनों ने उनलोगों पर हमला कर दिया. दुकानदार के परिजनों ने छत के ऊपर से पथराव शुरू कर दिया. इससे हीरालाल हांसदा, जंग बहादुर महतो और राजेंद्र किस्कू सहित किशोरी के परिजन जख्मी हो गये. घायलों में जंग बहादुर महतो व राजेंद्र किस्कू की हालत गंभीर बतायी जा रही है. इस दौरान किशोरी के भाई का पैर टूट गया. किशोरी के पिता सहित अन्य आधा दर्जन लोगों को चोट लगी है.

घटना के बाद आसपास के लोग पहुंचे और दुकानदार के घर को घेर लिया. कुछ लोगों ने दुकानदार के घर पर पथराव भी किया. घटना के लेकर माहौल तनावपूर्ण है. बलियापुर पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है. इधर, घटना के बाद करमाटांड़ मोड़ पुलिस छावनी में तब्दील हो गयी है. बलियापुर, धनबाद, सरायढेला सहित अन्य थानों की पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है.

Also Read: कोल कर्मियों के लीव रूल में हुए कई बदलाव, महिला कर्मियों को मिलेगा 12 सप्ताह का मातृत्व अवकाश

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें