कोरोना मरीजों की मदद के लिए देवदूत बनकर सामने आये रग्बी खिलाड़ी, ऑक्सीजन से लेकर खाने तक का कर रहे प्रबंध
Rugby players, help Corona patients, ranging oxygen and food in delhi, corona update कोरोना की दूसरी लहर ने देश को बुरी तरह से प्रभावित किया. इस लहर में लाखो लोग संक्रमित हुए, तो हजारों की जान चली गयी. कई लोगों की मौत ऑक्सीन की कमी के कारण हुई. एक समय ऐसा भी देश में आया जब हर जगह से ऑक्सीजन की कमी की खबर सुर्खियों में रही.
कोरोना की दूसरी लहर ने देश को बुरी तरह से प्रभावित किया. इस लहर में लाखो लोग संक्रमित हुए, तो हजारों की जान चली गयी. कई लोगों की मौत ऑक्सीन की कमी के कारण हुई. एक समय ऐसा भी देश में आया जब हर जगह से ऑक्सीजन की कमी की खबर सुर्खियों में रही.
हालांकि उस समय देश में कुछ ऐसे भी लोग सामने आये जिन्होंने अपनी जान की परवाह किये बिना लोगों की मदद की. दिल्ली में एक रग्बी खिलाड़ियों के ग्रुप ने भी इस कोरोना संकट के दौर में लोगों की जमकर मदद की. उन्होंने अपना खेल लोगों की मदद के लिए छोड़ दिया और दिनरात सेवा में लगे रहे.
Delhi | Rugby players providing oxygen cylinders & ration to needy people during COVID pandemic
National level player Aslam says, "I've been playing rugby for Delhi Bulls for last 5 years. Now, we're doing COVID-relief services. We're providing O2 cylinders & other things." pic.twitter.com/P0vWpwo8zZ
— ANI (@ANI) May 30, 2021
खिलाड़ियों के इस ग्रुप ने दिल्ली में महामारी के दौरान जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर और राशन प्रदान किया और अब भी इस काम में जुटे हुए हैं.
राष्ट्रीय स्तर के रग्बी खिलाड़ी असलम ने कहा, मैं पिछले 5 सालों से दिल्ली बुल्स के लिए रग्बी खेल रहा हूं. अब हम COVID राहत सेवाएं कर रहा हूं. हम लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य चीजें उपलब्ध करा रहे हैं.
एक अन्य रग्बी खिलाड़ी दीपक ने बताया, कोरोना की शुरुआत के बाद से ही हमलोग प्रभावित लोगों की मदद कर रहे हैं. हम ऑक्सीजन की उपलब्धता के बारे में पूछताछ करने के लिए एक दिन में 300-400 कॉल कर रहे थे. उपलब्धता के आधार पर हम लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर और उसको रिफिल करने के लिए भेजते थे.
Also Read: पैसे की तंगी के कारण कारपेंटर का काम करने के लिए मजबूर है यह क्रिकेटर, दिला चुका है टीम को वर्ल्ड कप
गौरतलब है कि करीब एक महीने से अधिक समय तक कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी के बाद अब हालात में तेजी से सुधार हो रहा है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 165553 नये मामले सामने आये. जबकि 3460 लोगों की मौत हुई.
posted by – arbind kumar mishra