VIDEO: झारखंड में पर्यटकों के होम स्टे के लिए बन रही नियमावली, ग्रामीणों को मिलेगा लाभ

झारखंड में पर्यटन के विकास के लिए होम स्टे नियमावली सरकार तैयार कर रही है. इसके तहत पर्यटन क्षेत्र के आसपास के घरों में ठहरने और खाने-पीने की सुविधा मिलेगी. इससे पर्यटन स्थल के आसपास के लोगों को जोड़ा जायेगा. प्रकृति की खूबसूरती के साथ स्थानीय संस्कृति, व्यंजन और परंपरा से अवगत होने का मौका मिलेगा.

By Samir Ranjan | April 16, 2024 3:44 PM

पर्यटन के विकास के लिए झारखंड सरकार तैयार कर रही है होम स्टे नियमावली

Jharkhand News: झारखंड की हेमंत सरकार पर्यटन के विकास के लिए होम स्टे नियमावली तैयार कर रही है. इसके तहत पर्यटकों को राज्य के अलग-अलग जगहों पर स्थानीय घरों में ठहरने और खाने-पीने की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इससे पर्यटकों को प्रकृति की खूबसूरती के साथ झारखंड की स्थानीय संस्कृति, व्यंजन और परंपरा से भी अवगत होने का मौका मिलेगा. होम स्टे से पर्यटन स्थलों के आसपास ऐसे लोगों को जोड़ा जायेगा, जो पर्यटकों को ठहरने और खान-पान की सुविधा उपलब्ध करा सकें. इसके बदले में स्थानीय लोगों को पर्यटकों से किराये के रूप में एक निश्चित धनराशि भी मिलेगी. इस नियमावली के मुताबिक, होम स्टे के तहत अलग-अलग पर्यटन क्षेत्रों में इच्छुक स्थानीय लोगों से आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे. आवेदन करनेवालों के व्यवहार, शिक्षा, सुरक्षा और स्वच्छता की पड़ताल के बाद उनको होम स्टे के लिए पर्यटन विभाग द्वारा पंजीकृत किया जायेगा. पंजीकृत लोगों के घरों को देसी और विदेशी पर्यटकों के आवासन के लिए तैयार किया जायेगा. इसके लिए चयनित जमीन मालिकों को रियायती दर पर लोन भी उपलब्ध कराया जायेगा. विभाग द्वारा स्थानीय लोगों को पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा से संबंधित प्रशिक्षण दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version