कपिल मिश्रा के बाद रूपेश पांडे के श्राद्ध में शामिल होने जा रहे BJP अध्यक्ष दीपक प्रकाश को पुलिस ने रोका
Jharkhand News: रूपेश पांडे के श्राद्ध कर्म में शामिल होने जा रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश को हजारीबाग जिले के चरही स्थित 15 माइल के पास ही पुलिस ने रोक दिया. इस दौरान हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल एवं बरही के पूर्व विधायक मनोज यादव समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे.
Jharkhand News: झारखंड के हजारीबाग जिले के बरही में मारे गये रूपेश पांडे मामले में भाजपा हमलावर है. बीजेपी की ओर से राज्यभर में विरोध प्रदर्शन व मशाल जुलूस निकाला गया. आज शुक्रवार को रूपेश पांडे के श्राद्ध कर्म में शामिल होने जा रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश को हजारीबाग जिले के चरही स्थित 15 माइल के पास ही पुलिस ने रोक दिया. इस दौरान हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल एवं बरही के पूर्व विधायक मनोज यादव समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे. आपको बता दें कि इससे पहले बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को रांची एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया था.
कपिल मिश्रा को भी रोका था
भाजपा नेता कपिल मिश्रा को रांची एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया था. वो मृतक रूपेश पांडे के परिवार से मिलने हजारीबाग जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए ट्वीट कर लिखा था कि 4 घंटे से वे पुलिस की हिरासत में हैं. झारखंड सरकार ने उन्हें रांची एयरपोर्ट पर से बाहर निकलने व मीडिया से मिलने पर बैन लगा दिया है. उन्होंने आगे लिखा था कि रूपेश पांडे के परिवार से बात हो गयी है. उन्हें ढाढस दिया है. अंत में उन्होंने लिखा था कि न्याय तो करना ही होगा.
Also Read: लरका विद्रोह के महानायक वीर बुधु भगत को झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ऐसे दी श्रद्धांजलि
दीपक प्रकाश को भी रोका
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को रांची एयरपोर्ट पर ही रोक दिये जाने के बाद आज शुक्रवार को झारखंड के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश को हजारीबाग जिले के चरही स्थित 10 माइल के पास ही रोक दिया गया. वे रूपेश पांडे के श्राद्ध कर्म में शामिल होने हजारीबाग जा रहे थे, लेकिन उन्हें आगे नहीं जाने दिया गया.
Also Read: Jharkhand News: बंजर जमीन में छायी हरियाली, चना की खेती से किसान लोकनाथ बन रहे आत्मनिर्भर, ये है परेशानी
मॉब लिंचिंग में तुष्टीकरण
आपको बता दें कि रांची महानगर भाजपा के कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा था कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार मॉब लिंचिंग में भी तुष्टीकरण कर रही है़ राज्य में विधि व्यवस्था की स्थिति भयावह है. प्रशासन तंत्र पूरी तरह विफल साबित हुआ है. राज्य में मॉब लिंचिंग की घटनाओं की बाढ़ आ गयी है. इस राज्य में कोई तबका सुरक्षित नहीं है. महिला, आदिवासी, दलित सभी असुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इशारे पर पुलिस-प्रशासन तंत्र इस घटना को सांप्रदायिक चश्मे से देख रहा है.
Also Read: झारखंड के साहिबगंज में पिकअप वैन व बाइक की भिड़ंत, सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक घायल
क्या है मामला
झारखंड के हजारीबाग में आपसी विवाद में दो गुटों में मारपीट हुई थी, जिसमें रूपेश पांडे बुरी तरह घायल हो गया था. बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी थी. इसके बाद रूपेश के गांव नयीटांड़ के आक्रोशित लोगों ने छह वाहन जला दिये थे. घटना के बाद एहतियातन राज्य में पहली बार एक साथ संवेदनशील माने जाने वाले चार जिले गिरिडीह, हजारीबाग, चतरा और कोडरमा में इंटरनेट बंद कर दिया गया था.
रिपोर्ट: सलाउद्दीन