स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ रही खूंटी की महिलाएं, खेती-किसानी समेत अन्य कार्यों से जुड़ीं
jharkhand news: खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए स्वरोजगार पर जोर दिया. कहा कि तत्कालीन भाजपा सरकार महिला मंडल का गठन हुआ, जिसका आकार अब बढ़ने लगा है. इस मौके पर उन्होंने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना भी साधा.
Jharkhand news: खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा कहा कि जिले की महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है. ये दीदियां खेती समेत अन्य विकासोन्मुखी कार्य से जुड़ी है. आज भी यहां की दीदियां आम्रपाली आम, गेंदा फूल, तरबूज सहित अन्य खेती-बारी से जुड़ी हैं. समाज को आगे बढ़ाने में ये महिलाएं महत्वपूर्ण योगदान दे रही है. वहीं, विधायक ने हेमंत सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.
स्वरोजगार से जुड़ी ग्रामीण महिलाएं
मंगलवार को खूंटी शहर के खूंटीटोली में मसाला पिसाई केंद्र का उद्घाटन करते हुए कहा कि केंद्र का संचालन नगर पंचायत के सहयोग से सोना और ओम महिला मंडल द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा. कहा कि केंद्र में महिलाएं अपने हाथ से बिना मिलावट वाला मसाला तैयार करेंगी. इससे उन्हें स्वरोजगार मिलेगा.
हेमंत सरकार पर निशाना
विधायक श्री मुंडा ने वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में शुरू हुई योजनाएं इस सरकार में धीमी गति से चल रही है. शहर को पानी आपूर्ति के लिए 57 करोड़ की लागत से शुरू किये गये जलापूर्ति योजना में महज 23-24 प्रतिशत कार्य हुआ है. वर्तमान में कोरोना का बहाना बनाकर योजनाओं को धीमा कर दिया गया. उन्होंने चेतावनी दिया कि योजनाओं को समय पर पूरा नहीं किया गया, तो जनता चुप नहीं रहेगी. इसका पुरजोर विरोध होगा.
Also Read: CM हेमंत सोरेन साहिबगंज के पतना में ग्रामीणों से हुए रूबरू, लाेगों की समस्याओं के समाधान का दिया निर्देश
महिला मंडल को स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा
वहीं, नगर पंचायत अध्यक्ष अर्जुन पहान ने कहा कि पूर्व की सरकार में तत्कालीन ग्रामीण विकास मंत्री और वर्तमान विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा की पहल के कारण ही महिला मंडल का गठन हुआ. आज महिला मंडल को स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है. मौके पर विधायक प्रतिनिधि कांशीनाथ महतो, विनोद नाग, राजेश महतो, रूपेश जायसवाल, सुरेश जायसवाल, लव चौधरी, सुरेंद्र सिंह बड़ाइक, प्रणव कुमार, अरुण कुमार, रामा महतो, बाल गोविंद महतो सहित अन्य उपस्थित थे.
रिपोर्ट : चंदन कुमार, खूंटी.