15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Russia-Ukraine crisis: यूक्रेन में फंसी लातेहार की लतिका पहुंची रांची, एयरपोर्ट पर उतरते ही डबडबायी आखें

Russia-Ukraine crisis: उक्रेन में फंसी झारखंड के लातेहार की आदिम जनाजाति समुदाय की बेटी लतिका ठिठियो रविवार की शाम रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंची. यहां पहुंचते ही उसके चेहरे खिल उठे और आंखें डबडबा गयी. वहीं, वतन वापसी पर केंद्र और सरकार सरकार की शुक्रिया अदा किया.

Russia-Ukraine crisis: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच फंसी झारखंड की आदिम जनजाति आदिवासी बेटी लतिका ठिठियो रविवार की शाम सकुशल झारखंड पहुंच गयी. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचते ही लतिका के चेहरे खिल उठे, वहीं उनके परिजनों ने जोरदार स्वागत किया. वतन वापसी पर उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि सरकार की पहल से हम जैसे छात्रों की वतन वापसी हो पायी. बता दें कि लतिका उक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रही है.

परिजनों को देख चहक उठी लतिका

रांची एयरपोर्ट पर अपने परिजनों से मिलते ही लतिका की आंखें डबडबा गयी. वहीं, परिजन भी अपनी खुशी रोक नहीं पाये. लतिका ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने हम जैसे छात्रों की वतन वापसी में अहम भूमिका निभायी है. उनके आभार को कभी भूलाया नहीं जा सकता.

पिछले चार साल से कर रही है मेडिकल की पढ़ाई

लातेहार जिला अंतर्गत महुआडांड़ प्रखंड के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र दुरुप पंचायत के दौना गांव की रहने वाली आदिम जनजाति लतिका ठिठियो रूस-यूक्रेन में युद्ध के कारण वहां फंस गयी थी. पिछले 4 साल से पढ़ाई के सिलसिले में उक्रेन में रह रही है. अभी उसकी पढ़ाई 2 साल और बाकी रह गया है. युद्ध शुरू होने के कारण लतिका ने उक्रेन से संदेश भेजा था कि उन्होंने फ्लाइट से वापसी का टिकट तो करवा लिया था. अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट कीवा भी पहुंच चुकी थी, लेकिन एन वक्त पर फ्लाइट रद्द हो जाने के कारण वो फंस गई है.

Also Read: Ukraine Russia Crisis: झारखंड के आदिम जनजाति समुदाय की बिटिया का छलका दर्द, बोली-वतन लौटने को हूं व्याकुल
वतन वापसी की लगा चुकी है गुहार

उस वक्त लतिका ने संदेश भेजा था कि उक्रेन के 1 B कुचमईन, यार स्ट्रीट क्वीव 03035 में फंसी है. लतिका ने कहा था कि हर वक्त बमों के आक्रमण से लोग त्राहिमाम हैं. हम जैसे भारतीय अपने वतन वापसी को व्याकुल हैं. इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार से वतन वापसी की गुहार लगा रही थी और यह गुहार रविवार को पूरा हो गया. जब लतिका अपने देश और फिर अपने राज्य की जमीं पर कदम रखी.


रिपोर्ट : वसीम अख्तर, लातेहार.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें