13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मात्र 1.38 लाख की इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज पर चलेगी 150km, जबरदस्त फीचर्स और लुक

RV400 BRZ में यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनो-शॉक सस्पेंशन, चारों ओर एलईडी लाइटिंग और 215mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. इसका वजन 108 किलोग्राम है. यह बाइक 5 साल या 75,000 किलोमीटर की वारंटी के साथ आती है.

भारतीय इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रिवोल्ट मोटर्स ने अपनी लोकप्रिय RV400 इलेक्ट्रिक बाइक के BRZ वेरिएंट की कीमत में 5,000 रुपये की कटौती की है. अब यह बाइक 1.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है. नई कीमत सीमित समय के लिए लागू है.

Also Read: Hero Bikes New Price List: नए साल में HERO की बाइक लेने का कर रहे हैं प्लान? यहां चेक करें प्राइस लिस्ट

RV400 BRZ में कोई डिज़ाइन या मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया

RV400 BRZ में कोई डिज़ाइन या मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है. यह बाइक 3.24 kWh की लिथियम-आयन बैटरी से लैस है. यह बाइक ईको मोड में 150 किलोमीटर, नॉर्मल मोड में 100 किलोमीटर और स्पोर्ट्स मोड में 80 किलोमीटर की रेंज देती है. इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है.

Also Read: YAKUZA Electric Car छोटा पवार हाउस! सिंगल चार्ज पर 150km की रेंज, कीमत आपके बजट में फिट

कीमत में 5000 रुपये की कटौती

RV400 BRZ की पहले की कीमत 1.42 लाख रुपये थी. कीमत में कटौती के बाद यह बाइक अब बजट में आ गई है. इससे कंपनी को बिक्री बढ़ाने में मदद मिलेगी.

Also Read: OLA के इस स्कूटर को हाथ नहीं लगा पाएंगे चोर, मालिक के चेहरे को देख होगा स्टार्ट!

RV400 BRZ फीचर्स

RV400 BRZ में यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनो-शॉक सस्पेंशन, चारों ओर एलईडी लाइटिंग और 215mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. इसका वजन 108 किलोग्राम है. यह बाइक 5 साल या 75,000 किलोमीटर की वारंटी के साथ आती है.

Also Read: Ather इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का बेहतरीन मौका…इस मॉडल की कीमत कंपनी ने 20 हजार रुपये घटाए

कीमत में कटौती की वजह

कीमत में कटौती के पीछे की वजह रिवोल्ट मोटर्स ने RV400 BRZ की कीमत में कटौती करने के पीछे दो कारण बताए हैं. पहला कारण यह है कि कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों को अधिक किफायती बनाना चाहती है. दूसरा कारण यह है कि कंपनी अपने बाजार हिस्सेदारी को बढ़ाना चाहती है.

RV400 BRZ की खूबियां

RV400 BRZ की खूबियां RV400 BRZ एक दमदार और आकर्षक इलेक्ट्रिक बाइक है. इसमें कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. इस बाइक की कुछ खास खूबियां निम्नलिखित हैं:

  • 3.24 kWh की लिथियम-आयन बैटरी

  • ईको मोड में 150 किलोमीटर की रेंज

  • नॉर्मल मोड में 100 किलोमीटर की रेंज

  • स्पोर्ट्स मोड में 80 किलोमीटर की रेंज

  • 80 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड

  • यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनो-शॉक सस्पेंशन

  • चारों ओर एलईडी लाइटिंग

  • 215mm का ग्राउंड क्लीयरेंस

  • 5 साल या 75,000 किलोमीटर की वारंटी

रिवोल्ट RV400 BRZ की कीमत में कटौती से इस बाइक की लोकप्रियता में और इजाफा होगा. यह बाइक अब बजट में आ गई है, जिससे इसे अधिक से अधिक लोग खरीद सकेंगे.

Also Read: Top 5 Best Mileage bikes: मात्र 55,000 हजार से शुरू होने वाली इन पांच बाइक्स की माइलेज का पूरा देश है दीवाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें