16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sawan Date 2023: इस साल 19 साल बाद बन रहा है दुर्लभ संयोग, 59 दिनों का रहेगा सावन

Sawan Date 2023: 19 वर्षों के बाद साल 2023 में सावन पर बेहद दुर्लभ संयोग बन रहा है. इस महीने को काफी पवित्र माना भी जाता है. इस बार का सावन का महीना कुछ खास रहने वाला है, क्योंकि यह करीब 2 महीनों का रहेगा.

Sawan 2023 Date and Shubh Muhurat : हिंदू पंचाग के अनुसार, सावन का महीना देवों के देव महादेव को समर्पित है.  19 वर्षों के बाद साल 2023 में सावन पर बेहद दुर्लभ संयोग बन रहा है. इस महीने को काफी पवित्र माना भी जाता है. इस बार का सावन का महीना कुछ खास रहने वाला है, क्योंकि यह करीब 2 महीनों का रहेगा. ऐसे में लाजिमी है कि लोगों को भगवान की भक्ति के लिए एक महीने का समय अतिरिक्त मिलेगा.

Sawan 2023 :  कब से शुरू हो रहा है सावन

इस बार सावन का महीना 04 जुलाई से शुरू हो रहा है जिसका समापन 31 अगस्त को पूर्णिमा के दिन होगा. यानी कुल 59 दिन तक सावन चलेगा. आपको बता दें कि इस बार सावन के महीने में 19 साल बाद मलमास भी पड़ रहा है.

Sawan 2023 :  जानें क्या कहती है हिंदू पंचांग की गणना

ज्योतिषियों के अनुसार, हिंदू पंचांग की गणना सौर और चंद्रमा की चाल से होता है. बता दें कि सौरमास 365 दिन और चंद्रमास 354 दिन का होता है. 11 वर्ष का अंतर हर 3 वर्ष में तैंतीस दिन का होता है, जिसे अधिकमास कहा जाता है. जिस कारण इस साल (2023) में पड़ रहा है.

Sawan 2023 :  पूजा विधि

रात में शिवलिंग की पूजा करते समय अपना मुंह उत्तर दिशा की तरफ रखें. वहीं, शिवजी के मंत्रों का जाप करते समय मुख पूर्व या उत्तर दिशा की ओर रखें.शिवलिंग का अभिषेष दूध के साथ करें और उनको बेलपत्र, धतुरा, भांग जरूर चढ़ाएं. शिवलिंग को हमेशा खुले और रोशनी वाली जगह पर ही रखें. पूजा करते समय उत्तर दिशा में नहीं बैठें. पूजा में तिल के तेल का प्रयोग करें. मंत्रोच्चार करते समय सुपारी, पंच अमृत, नारियल और बेल की पत्तियां चढ़ाएं. व्रत कर रहे हैं तो सावन व्रत कथा का पाठ करें और महामृत्युंजय मंत्र का भी जाप करें. संध्याकाल में पूजा खत्म होने के बाद पारण करें और सामान्य भोजन करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें