Loading election data...

शिक्षक भर्ती मामले में इडी कार्यालय पहुंचीं सायोनी घोष, इडी की पूछताछ जारी

पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाल मामले में सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित जांच एजेंसी के दफ्तर में युवा नेता सायोनी घोष से पूछताछ जारी है.

By Shinki Singh | June 30, 2023 12:49 PM
an image

पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाल मामले में कई लोगों के नाम शामिल हैं. उनमें तृणमूल युवा कांग्रेस नेता सायोनी घोष का नाम भी है. ऐसे में शुक्रवार को सायोनी घोष लगभग 11.25 मिनट पर कोलकाता के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित जांच एजेंसी के दफ्तर में पेश हुई. गौरतलब है कि इडी ने मंगलवार को ही सायोनी घोष को कार्यालय आने के लिये समन भेजा था. फिलहाल इडी के अधिकारियों की ओर से सायोनी घोष से पूछताछ जारी है. हालाॅकि पहली बार इडी ने सायोनी घोष को तलब किया है.

सायोनी ने कहा : इडी के सभी सवालों का दूंगी जवाब

सीजीओ कॉम्प्लेक्स में आकर सायोनी घोष ने कहा कि मुझे 48 घंटे के नोटिस पर बुलाया गया है. मैं पंचायत चुनाव के प्रचार में व्यस्त थी लेकिन इडी के बुलाने पर मुझे उनसे मिलने के लिये आना पड़ा. जांच मामले में इडी के अधिकारियों के साथ 100 प्रतिशत सहयोग करूंगी.

Also Read: West Bengal Breaking news Live : शिक्षक भर्ती मामले में पूछताछ के लिये इडी कार्यालय पहुंचीं सायोनी घोष
इन आरोपों पर सायोनी घोष से हो रही पूछताछ

* सूत्रों के मुताबिक, उनसे कुछ संदिग्ध वित्तीय लेनदेन और गिरफ्तार टीएमसी युवा नेता कुंतल घोष के साथ संबंध के बारे में पूछताछ की जा सकती है.

* ईडी सूत्रों के मुताबिक, कुंतल की संपत्ति की जांच के दौरान सायोनी का नाम सामने आया था. केंद्रीय जांच एजेंसी के मुताबिक, ईडी उसी सिलसिले में युवा तृणमूल नेता सायोनी घोष से पूछताछ कर रही है.

*सूत्रों की मानें तो निष्कासित युवा कांग्रेस नेता कुंतल घोष और सायोनी घोष के बीच कुछ व्हाट्सएप चैट ईडी के हाथ लगे हैं. कुंतल घोष वर्तमान में स्कूल भर्ती मामले में कथित संलिप्तता के कारण न्यायिक हिरासत में हैं. इसके अलावा सायोनी घोष और कुंतल घोष के बीच संपत्ति की खरीद से संबंधित कुछ बैंकिंग लेनदेन पाए गए हैं. जिसे लेकर पूछताछ की जा सकती है..

Also Read: शिवलिंग का अपमान करने वाली सायोनी घोष को TMC यूथ विंग का जिम्मा, तथागत रॉय का ममता पर हमला

Exit mobile version