पंचायत चुनाव के लिये आज भी सायोनी घोष नहीं करेंगी प्रचार, जानें क्या है वजह

पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले में सायोनी से इडी की टीम गत शुक्रवार को 11 घंटे पूछताछ कर चुकी है. इडी ने फिर से बुधवार को सायोनी को पूछताछ के लिए तलब किया है.

By Shinki Singh | July 4, 2023 1:30 PM

पश्चिम बंगाल में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी की ओर से तैयारियां जारी है. वहीं तृणमूल युवा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सायोनी घोष काफी समय से पार्टी के लिये प्रचार नहीं कर रही थी. हालांकि मंगलवार यानि की आज पार्टी ने सायोनी घोष का नाम प्रचार तालिका में शामिल किया था. लेकिन तृणमूल नेता सायोनी घोष ने चुनाव प्रचार करने नहीं गई. मिली जानकारी के अनुसार सायोनी घोष की मां की तबीयत खराब होने की वजह से वह चुनाव प्रचार का हिस्सा नहीं बनना चाहती हैं. सुबह सूची में नाम आने के बाद कई लोग यह जानने को उत्सुक थे कि सायोनी प्रचार में शामिल हो रही है या नहीं . गौरतलब है कि सायोनी ने आखिरी बार लगभग एक सप्ताह पहले पूर्व बर्दवान जिले के मोंटेश्वर में प्रचार किया था.

क्या सायोनी कल ईडी कार्यालय जाएंगी

इडी सूत्रों के मुताबिक सायोनी को कुछ दस्तावेजों के संबंध में सवाल पूछने के लिए बुलाया गया है. अब तक यह निश्चित नहीं है कि ‘बदली हुई परिस्थितियों’ में सायोनी दस्तावेज खुद लेकर जाएंगी या अपने वकील के माध्यम से भेजेंगी. गौरतलब है कि अब तक शिक्षक भर्ती घोटाले में सायोनी से इडी की टीम गत शुक्रवार को 11 घंटे पूछताछ कर चुकी है. इडी ने फिर से बुधवार को सायोनी को पूछताछ के लिए तलब किया है. हालांकि सायोनी पहले ही साफ स्पष्ट कर चुकी है कि अगर जांच के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी मुझे 100 बार बुलाती है तो मैं 100 बार जाउंगी. पूछताछ में मै 100 प्रतिशत तक उनकी मदद करूंगी.

Also Read: पंचायत चुनाव के लिये प्रचार नहीं करेंगी सायोनी घोष, तृणमूल की तालिका में नाम नहीं
सायोनी गुरुवार को कर सकती है चुनाव प्रचार

पंचायत चुनाव शनिवार को होना है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि बुधवार को ईडी की पूछताछ समाप्त होने के बाद सायोनी गुरुवार को चुनाव के लिये प्रचार कर सकेगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सायोनी को प्रचार अभियान पर भेजकर सत्तारूढ़ दल जनता को एक और संदेश देने की कोशिश कर रहा है कि पार्टी सायोनी से ईडी की पूछताछ को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं है.

Also Read: इडी के बाद अब सीबीआई की नजर में हैं सायोनी घोष, जल्द कर सकती है उनसे पूछताछ

Next Article

Exit mobile version