पंचायत चुनाव के लिये प्रचार नहीं करेंगी सायोनी घोष, तृणमूल की तालिका में नाम नहीं

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को सत्तारूढ़ तृणमूल पार्टी ने जुलाई के पहले दिन पंचायत चुनाव के लिए प्रचारकों की सूची जारी की. इसमें पार्टी के बड़े नेताओं के नाम हैं. लेकिन सायोनी का नाम नहीं है.

By Shinki Singh | July 1, 2023 1:17 PM
an image

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में महज कुछ ही समय बाकी रह गया है. राजनीतिक पार्टियों की ओर से चुनाव प्रचार काफी तेजी से किया जा रहा है. वहीं आज तृणमूल की ओर से चुनाव प्रचार की तालिका प्रकाशित की गई है. इस तालिका में आज तृणमूल कांग्रेस युवा नेता सायोनी घोष का नाम शामिल नहीं है. गौरतलब है कि शुक्रवार को इडी कार्यालय में 11 घंटे तक सायोनी घोष से पूछताछ की गई थी . वहीं एक दिन बाद, शनिवार को पार्टी द्वारा जारी की गई तृणमूल पंचायत चुनाव प्रचारकों की सूची से पता चला कि पार्टी की युवा नेता सायोनी घोष का नाम नहीं था. शनिवार को सत्तारूढ़ तृणमूल पार्टी ने जुलाई के पहले दिन पंचायत चुनाव के लिए प्रचारकों की सूची जारी की. इसमें पार्टी के बड़े नेताओं के नाम हैं. लेकिन सायोनी का नाम नहीं है.

पहले पंचायत चुनाव प्रचार की तालिका में सायोनी का नाम था शामिल

हालांकि, पिछले बुधवार तक तृणमूल द्वारा प्रकाशित पंचायत चुनाव प्रचारकों की सूची में सायोनी घोष का नाम शामिल था. वहीं ईद के त्योहार के कारण गुरुवार को तृणमूल के स्टार प्रचारकों ने प्रचार नहीं किया. शुक्रवार को इडी के समन के कारण सायोनी का नाम सूची में शामिल नहीं किया गया था. ऐसा प्रतीत होता है कि शनिवार को इडी की पूछताछ से वापस आने के बाद सायोनी का नाम तालिका में शामिल ही नहीं किया गया.

Also Read: कहीं सेंट्रल फोर्स, तो कहीं पुलिस से उलझे तृणमूल नेता, पुलिस अफसर से बोलीं सायोनी – 2 मई के बाद तुम्हारी खबर लेंगे
अगामी 5 जुलाई को पेश होना है सायोनी को इडी कार्यालय में

मिली जानकारी के अनुसार अगामी 5 जुलाई को सायोनी घोष को दोबार इडी कार्यालय में पूछताछ के लिये बुलाया गया है. ऐसे में सूत्रों का कहना है कि सायोनी अगले बुधवार को पूछताछ के लिए पेश होने से पहले जरुरी दस्तावेज जुटाने में व्यस्त है. इसलिये वह चुनाव प्रचार का हिस्सा नहीं बन पाएगीं.

Also Read: शिक्षक भर्ती मामले में इडी कार्यालय पहुंचीं सायोनी घोष, इडी की पूछताछ जारी

Exit mobile version