सायोनी की संपत्ति इडी की जांच में, 5 जुलाई को फिर इडी करेगी पूछताछ
पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच के तहत इडी तृणमूल से निष्कासित किये गये कुंतल घोष की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है. इडी की आशंका है कि कुंतल और सायोनी के बीच आर्थिक लेनदेन हुई होगी.
पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (इडी ) के अधिकारियों ने गत शुक्रवार को तृणमूल युवा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सह टॉलीवुड अभिनेत्री सायोनी घोष से सॉल्टलेक स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित केंद्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय में करीब 11 घंटों तक पूछताछ की थी. इसके एक दिन बाद ही यानी शनिवार को इडी ने घोष को पूछताछ के लिए अगले हफ्ते फिर तलब किया है.सूत्रों के अनुसार, उन्हें 5 जुलाई की सुबह करीब 11 बजे यहां इडी कार्यालय में हाजिर होने को कहा गया है.
सायोनी की संपत्ति इडी की जांच में
असल में सायोनी की संपत्ति इडी की जांच के दायरे में है. इनमें घोष और उनकी मां के दो फ्लैट भी हैं. केंद्रीय जांच एजेंसी को गोल्फग्रीन इलाके में उनके दो फ्लैट के बारे में पता चला है. इनमें से एक की कीमत करीब 80 लाख रुपये आंकी गयी है, जबकि दूसरे की कीमत लगभग 35 लाख रुपये बतायी जा रही है. इडी की ओर से घोष से फ्लैट खरीदने से संबंधित तथ्यों व दस्तावेज की जानकारी मांगी गयी है.
Also Read: शिक्षक भर्ती मामले में इडी कार्यालय पहुंचीं सायोनी घोष, इडी की पूछताछ जारी
इडी को आशंका है कि कुंतल और सायोनी के बीच आर्थिक लेनदेन हुई
शिक्षक भर्ती घोटाले में तृणमूल से निष्कासित किये गये कुंतल घोष की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है. उसके घर में छापेमारी के दौरान इडी के हाथ आर्थिक लेन-देन से जुड़े कुछ दस्तावेज भी मिले हैं. इडी की आशंका है कि कुंतल और सायोनी के बीच आर्थिक लेनदेन हुई होगी. इसी बात का पता लगाने के लिए घोष से गत शुक्रवार को केंद्रीय जांच एजेंसी ने पूछताछ की थी. यह बात भी सामने आयी है कि इडी के कई सवालों का जवाब घोष ने नहीं दिया है. हालांकि इडी की पूछताछ के बाद सायोनी ने यह जरूर कहा था कि वह जांच में केंद्रीय जांच एजेंसी का पूरा सहयोग करेंगी और यदि उन्हें फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया, तब वह उनके समक्ष हाजिर होंगी.
Also Read: पंचायत चुनाव के लिये प्रचार नहीं करेंगी सायोनी घोष, तृणमूल की तालिका में नाम नहीं