सचिन तेंदुलकर ने देश को राष्ट्रीय खेल दिवस की बधाई दी है और एथलीटों के सम्मान में एक बड़ा पोस्ट भी लिखा है. अपने पोस्ट में उन्होंने खासकर झारखंड कीबेटियों का जिक्र किया है, जिन्होंने कॉमनवेल्स गेम्स में लॉन बॉल में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया था. उन्होंने महिला चार टीम की खिलाड़ियों झारखंड की लवली चौबे, रूपा रानी तिर्की, नयनमोनी और पिंकी से प्रेरणा लेने की बात कही है.
सचिन तेंदुलकर ने बयान में कहा, ‘रूपा, लवली, नयनमोनी और पिंकी की कहानी आशा की कहानी है. उन्होंने ना केवल हमारे लिए एक कम ज्ञात खेल को फिर से पेश किया बल्कि अपने लिए उचित पहचान भी हासिल की. रूपा रानी तिर्की कभी कबड्डी खिलाड़ी थीं, नयनमोनी सेकिया एक भारोत्तोलक, पिंकी सिंह एक क्रिकेटर जबकि लवली चौबे एक धावक थी.’
Also Read: National Sports Day 2022: आज है राष्ट्रीय खेल दिवस, स्पोर्ट्स के बारे में जागरूकता फैलाने का है दिन
सचिन ने आगे लिखा, ‘वे एक ऐसे खेल के लिए एक साथ आये जिसके बारे में काफी लोग नहीं जानते थे. अब उनके नाम पर ऐतिहासिक स्वर्ण पदक है. इसके साथ उन्होंने इस पुरानी कहावत को सही साबित किया है कि ‘उम्र सिर्फ एक संख्या है.’ तेंदुलकर ने लिखा, ‘एक अरब 30 करोड़ लोगों के देश में हमें बाधाओं को तोड़ने और खेल में जीत से क्या रोक सकता है? इस राष्ट्रीय खेल दिवस पर आइए हम भारत को ‘खेल प्रेमी राष्ट्र’ से ‘खेल खेलने वाला देश’ बनाने के अपने सामूहिक प्रयास को जारी रखें.’
Age is no bar to transform 🇮🇳 into a #SportPlayingNation!
On #NationalSportsDay let’s all pick up any sport and play it regularly. Let’s be a fitter nation. pic.twitter.com/pLMckBcgDs
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 29, 2022
पूर्व भारतीय क्रिकेटरों युवराज सिंह, मिताली राज और दिनेश कार्तिक ने भी सोशल मीडिया पर देशवासियों को बधाई दी. युवराज ने लिखा, ‘आज और रोजाना खेल भावना को सलाम! महान चैंपियनों के इस देश का नागरिक होने पर गर्व है!’ कार्तिक ने कहा, ‘एक खिलाड़ी के रूप में जिसने अपना जीवन उस खेल को समर्पित कर दिया है जिसे वह प्यार करता है, मैं कह सकता हूं कि खेल किसी के लिए कितना मायने रखता है. ऐसे सभी खिलाड़ियों और लोगों को जो खेल खेलना या देखना पसंद करते हैं उन्हें राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभकामनाएं.’
Also Read: PM नरेंद्र मोदी सहित कई राजनेताओं और खिलाड़ियों ने दी राष्ट्रीय खेल दिवस पर बधाई
मिताली राज ने ट्वीट किया, ‘राष्ट्रीय खेल दिवस दिवंगत मेजर ध्यानचंद की विरासत की याद दिलाता है जिन्होंने दुनिया को हॉकी के क्षेत्र में भारत की ताकत से रू-ब-रू कराया. आज हम कई अलग-अलग खेलों में शानदार प्रगति कर रहे हैं और हम शानदार प्रदर्शन जारी रखेंगे. राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभकामनाएं!’ ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता साक्षी मलिक ने भी इस मौके पर देश को बधाई दी. साक्षी ने कहा, ‘राष्ट्रीय खेल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. खेल में भाग लेने से शारीरिक मजबूती और मानसिक स्वास्थ्य दोनों में सुधार होता है. आप सभी को राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभकामनाएं.’
भाषा इनपुट के साथ