23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sadak 2 एक्ट्रेस Chrisann Pereira शारजाह जेल से हुई रिहा, ड्रग तस्करी मामले में किया गया था गिरफ्तार, डिटेल्स

एक्ट्रेस क्रिसन परेरा जेल से छूट गई है और इस बात की जानकारी उनके भाई केविन परेरा ने दी. केविन ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. शारजाह जेल से बाहर आने के तुरंत बाद क्रिसन ने अपने परिवार को फोन किया.

आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘सड़क 2’ और ‘बाटला हाउस’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी एक्ट्रेस क्रिसन परेरा (Chrisann Pereira) के फैंस के लिए गुड न्यूज है. क्रिसन को यूएई की शारजाह जेल से रिहा कर दिया गया है. एक्ट्रेस को ड्रग-स्मगलिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था. अब वो आजाद हो चुकी है और उनका एक वीडियो उनके भाई केविन परेरा ने शेयर किया है. वीडियो में एक्ट्रेस इमोशनल होती दिख रही है.

जेल से रिहा हुई क्रिसन परेरा

क्रिसन परेरा जेल से छूट गई है और इस बात की जानकारी उनके भाई केविन परेरा ने दी. केविन ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. शारजाह जेल से बाहर आने के तुरंत बाद क्रिसन ने अपने परिवार को फोन किया. “क्रिसन आज़ाद है!!! वह अगले 48 घंटों में भारत में होगी.” वीडियो कॉल में उसकी मां कहती दिख रही है, “तुम आजाद हो. यह कमाल है.”

शारजाह एयरपोर्ट पर पुलिस ने किया था क्रिसन परेरा को गिरफ्तार

अधिकारियों ने बताया कि दो लोगों ने कथित तौर पर मुंबई की रहने वाली अभिनेत्री को जाल में फंसाया था. आरोपियों ने अभिनेत्री को हॉलीवुड की एक वेब सीरीज में काम दिलवाने का वादा किया और ‘ऑडिशन’ के बहाने शारजाह भेजा, जहां उनके पास से मादक पदार्थ बरामद हुए. परेरा को एक अप्रैल को शारजाह हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया था.

Also Read: एयरपोर्ट पर फैंस ने घेरा सलमान खान को, बॉडीगार्ड शेरा ने लोगों से की धक्का-मुक्की, यूजर्स ने कर दिया ट्रोल
एक-दो दिन में मुंबई सकती है एक्ट्रेस

अधिकारी ने बताया कि परेरा की गिरफ्तारी के बाद आरोपी रवि बोभते और एंटनी पॉल ने उन्हें छुड़ाने के लिए उनकी मां से कथित तौर पर 80 लाख रुपये की मांग की. इसके बाद अभिनेत्री की मां ने मुंबई पुलिस से संपर्क किया, जिसने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया. अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस ने संबंधित अधिकारियों को मामले से संबंधित दस्तावेज भेजे थे जिसके बाद मामले के विवरण की जांच की गई और क्रिसन परेरा को बुधवार रात रिहा कर दिया गया. उन्होंने बताया कि इस संबंध में विदेश मंत्रालय के साथ भी आधिकारिक तौर पर बातचीत जारी है. अधिकारी ने बताया कि परेरा एक-दो दिन में मुंबई लौट सकती हैं.(भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें