धनबाद सदर अस्पताल में मरीजों को हर दिन नाश्ता में मिलेगा काजू और किशमिश, मेन्यू चार्ट तैयार

सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों को 20 ग्राम काजू और 30 ग्राम किशमिश सुबह नाश्ते में दिया जायेगा. नाश्ते में 250 ग्राम दूध, चार स्लाइस ब्रेड व एक अंडा भी हर दिन मिलेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2023 10:01 AM

धनबाद सदर अस्पताल में मरीजों को अब हर दिन नाश्ते में काजू और किशमिश मिलेगी. स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने सदर अस्पताल के मरीजों के लिए मेन्यू चार्ट जारी कर दिया है. मेन्यू के अनुसार सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों को 20 ग्राम काजू और 30 ग्राम किशमिश सुबह नाश्ते में दिया जायेगा. नाश्ते में 250 ग्राम दूध, चार स्लाइस ब्रेड व एक अंडा भी हर दिन मिलेगा. दोपहर के खाने में 150 से 200 ग्राम चावल, 30 ग्राम दाल, सीजन की एक सब्जी व सोमवार को पनीर की सब्जी मिलेगी. रात के खाने में छह पीस रोटी, सीजन की एक सब्जी व शनिवार को खिचड़ी दी जायेगी. सदर अस्पताल प्रबंधन को मुख्यालय से डाइट चार्ट मिलने के साथ मरीजों के प्लेट में तय भोजन परोसना शुरू कर दिया गया है. बता दें कि सदर अस्पताल में किचन सेवा आउटसोर्स एजेंसी कमांडो सिक्यूरिटी फूड सर्विस को सौंपी गयी है. लगभग एक माह से एजेंसी द्वारा मरीजों को भोजन परोसा जा रहा है. अबतक मुख्यालय से मीनू चार्ट मुहैया नहीं होने के कारण मौखिक रूप से मरीजों को तीन वक्त का भोजन दिया जा रहा था.

माननीय के नहीं रहने से टल रहा एमटीसी का उद्घाटन

धनबाद जिले के कुपोषित बच्चों को सदर अस्पताल में इलाज पाने के लिए इंतजार करना होगा. माननीय के धनबाद में नहीं रहने के कारण सदर अस्पताल में बना कुपोषित उपचार केंद्र शुरू नहीं हो पा रहा है. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार माननीय के हाथों कुपोषण केंद्र का उद्घाटन होना तय था. केंद्र के उद्घाटन के लिए दो बार तिथि की घोषणा हुई. उक्त दोनों तिथियों पर माननीय धनबाद में मौजूद नहीं थे. ऐसे में केंद्र का उद्घाटन नहीं हो पाया. प्रबंधन अब उनके धनबाद लौटने का इंतजार कर रहा है.

15 अक्टूबर को शुरू होना था केंद्र

सदर अस्पताल में 15 अक्टूबर को कुपोषण उपचार केंद्र के उद्घाटन के तिथि की घोषित थी. इसके एक दिन पूर्व अस्पताल प्रबंधन ने नवरात्र का पहला दिन व रविवार का हवाला देते हुए उद्घाटन की तिथि को आगे बढ़ाते हुए 16 अक्टूबर कर दिया गया था.

Also Read: Durga Puja 2023: इस बार दुर्गा पूजा मेले में एडवेंचर राइड का ले सकेंगे आनंद, देखें तस्वीरें

Next Article

Exit mobile version