10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल : पेड़ से झूलता मिला साधु का शव, लोगों ने जतायी हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

बीरभूम के सिउड़ी थाना के पुरंदरपुर के बेहरा कालीतला इलाके में रविवार को एक स्थानीय साधु का फांसी के फंदे से झूलता मृत देह मिलने से समूचे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक साधु का नाम स्वामी भवानन्द उर्फ ​​भुवन मंडल है. परिजनों का आरोप है कि किसी ने उनकी हत्या कर शव को फांसी से लटका दिया है.

बीरभूम, मुकेश तिवारी. जिले के सिउड़ी थाना के पुरंदरपुर के बेहरा कालीतला इलाके में रविवार को एक स्थानीय साधु का फांसी के फंदे से झूलता मृत देह मिलने से समूचे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक साधु का नाम स्वामी भवानन्द उर्फ ​​भुवन मंडल है. परिजनों का आरोप है कि किसी ने उनकी हत्या कर शव को फांसी से लटका दिया है. हालांकि, पुलिस का दावा है कि शव के पास से एक सुसाइड नोट और एक सोने की अंगूठी बरामद हुई है. संत की मौत से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. उनकी शिकायत के आधार पर सिउड़ी थाने की पुलिस ने मंदिर से सटे जंगल में रहने वाली एक साधिका को गिरफ्तार किया है.

साधु की मृत्यु बन गई रहस्य

हालांकि, साधु की मृत्यु  रहस्य बन गई है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि साधु ने आत्महत्या की या उसकी हत्या हुई है. पुलिस का कहना है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की यह मामला क्या है. बताया जा रहा है कि मृतक भुवन मंडल उर्फ ​​स्वामी भावानंद खैराशोल के पंचरा गांव का रहने वाला था. उसके बड़े भाई जीवन मंडल बताते हैं कि उनका भाई 10-12 साल पहले साधु बना था. घर छोड़कर पुरंदरपुर के बिलबासिनी मंदिर से सटे इलाके में रहने आ गया था. क्षेत्र में उसका काफी प्रभाव फैल रहा था, तेजी से लोकप्रिय हो रहा था.

साधिका की झोपड़ी में असामाजिक गतिविधि

भाई ने शिकायत की है कि उसकी वजह से बिलबासिनी मंदिर कमेटी के सदस्य अप्रभावित हो रहे थे. उसने आरोप लगाया कि इसी वजह से उसके भाई की हत्या की गई है. उन्होंने मंदिर कमेटी के सदस्य कल्याण बनर्जी के खिलाफ सिउड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. साधिका तीन माह पहले तारापीठ से पुरंदरपुर आई थी. मंदिर से सटे जंगल में एक झोपड़ी बनाकर वह रहती थी. स्वामी भवानन्द भी कभी-कभी वहां ठहर जाते थे. स्थानीय निवासियों के अनुसार, कॉटेज का इस्तेमाल कई असामाजिक गतिविधियों के लिए किया जाता था. इसलिए स्थानीय निवासी उस साध्वी के आचरण को लेकर नाराज थे.

Also Read: तंत्र साधना के लिए तारापीठ में भतीजी की देना चाहती थी बलि, पुलिस ने मौसी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार

उनकी झोपड़ी में भी तोड़फोड़ की गई थी. पुलिस ने उनकी शिकायत के आधार पर महिला को गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच, पुलिस ने दावा किया कि शव के पास से एक सुसाइड नोट और एक सोने की अंगूठी बरामद हुई है. सुसाइट नोट में लिखा है, ‘अंगूठी बेचकर मेरा अंतिम संस्कार किया जाए.’ हालांकि, मृतक के बड़े भाई का दावा है कि लिखावट उसके भाई की नहीं है. उसकी हत्या कर मामले को रफा-दफा किया जा रहा है. पुलिस सभी पक्षों की जांच कर रही है. लेकिन एक साधु की इस तरह हुई मौत को लेकर इलाके के लोगों में घोर आक्रोश देखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें