साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा, बंगाल को मनरेगा के बकाया से वंचित नहीं किया, कोष के इस्तेमाल में विसंगतियां

टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा के आरोपों का जवाब देते हुए साध्वी निरंजन ज्योति ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, 'मैं मिलना चाहती थी उस दिन मैं 2.5 घंटे तक बैठी थी. इसके बाद भी कोई मिलने नहीं आया.

By Shinki Singh | October 7, 2023 4:58 PM
an image

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Sadhvi Niranjan Jyoti) ने शनिवार को कहा कि केंद्र ने पश्चिम बंगाल को कभी भी मनरेगा के बकाया से वंचित नहीं किया है और पिछले नौ वर्षों के आंकड़े यह साबित करते हैं. ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ने संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल के जिलों में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) योजना कोष के उपयोग में विसंगतियां हैं. गौरतलब है कि केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कोलकाता आईं हुई है. उनका कहना है कि तृणमूल के साथ बैठकर बात करने की पेशकश की है. मंत्री ने कहा मैं सारी जानकारी लेकर आईं हूं. मैं कलकत्ता में कहीं भी बैठक कर सकती हूं और बात कर सकती हूं. यदि आवश्यक हो तो राज्य पंचायत कार्यालय में भी बैठक आयोजित की जा सकती है.

मंत्री ने तृणमूल के सारे आरोपों को किया है खारिज

मंत्री ने तृणमूल कांग्रेस के इन आरोपों को खारिज किया कि उन्होंने मनरेगा के बकाया के संबंध में बात-चीत के लिए नयी दिल्ली में पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी के प्रतिनिधिमंडल से मिलने से इनकार कर दिया. ज्योति ने कहा, मैं उनसे मिलना चाहती थी और उनका लगभग ढाई घंटे तक इंतजार किया. लेकिन वे अपने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों की संख्या को लेकर अड़े रहे. उन्होंने दावा किया कि तृणमूल अब झूठे आरोप लगा रहे हैं कि मैं पिछले दरवाजे से भाग गई. टीएमसी झूठ फैला रही है.

Also Read: Abhishek Banerjee : राज्यपाल के इंतजार में अभिषेक बनर्जी का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन जारी
तृणमूल सिर्फ नाटक करना चाहती थे  : साध्वी निरंजन ज्योति

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे मुझसे मिलना नहीं चाहते थे, वे सिर्फ नाटक करना चाहते थे. केंद्रीय मंत्री ने किसी भी समय टीएमसी प्रतिनिधिमंडल के साथ बात-चीत करने की इच्छा व्यक्त की, लेकिन इस मुद्दे पर पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी की नीयत पर सवाल उठाया है. इससे पहले, टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी पार्टी विधायकों, सांसदों और मंत्रियों के साथ-साथ मनरेगा कामगारों ने नयी दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया था तथा कृषि भवन स्थित ग्रामीण विकास मंत्रालय तक मार्च किया था, जहां उनका ज्योति से मिलने का कार्यक्रम था. हालांकि, करीब डेढ़ घंटे के बाद टीएमसी नेताओं ने दावा किया कि प्रतिनिधिमंडल में सदस्यों की संख्या पांच तक रखने की बात कहते हुए मंत्री ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया.

Also Read: बंगाल के कानून मंत्री मलय घटक को कलकत्ता हाईकोर्ट ने तलब किया, भागे-दौड़े पहुंचे ममता बनर्जी कैबिनेट के मंत्री
महुआ मोइत्रा ने कहा : भारत में ऐसी साध्वी हो तो पापी की जरूरत नहीं

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति से मुलाकात नहीं होने को लेकर जुबानी जंग जारी है. टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भाजपा नेता पर आरोप लगाते हुए कहा कि साध्वी ने उन्हें बैठक के लिए समय तो दिया लेकिन वह खुद ही दूसरे रास्ते से निकलकर चली गई. महुआ मोइत्रा ने कहा भारतवर्ष में ऐसी अगर साध्वी हो तो पापी की जरूरत नहीं है. टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा के आरोपों का जवाब देते हुए साध्वी निरंजन ज्योति ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, ‘मैं मिलना चाहती थी उस दिन मैं 2.5 घंटे तक बैठी थी. इसके बाद भी कोई मिलने नहीं आया. वह लोग खुद नहीं मिलना चाहते थे.

Also Read: मैड्रिड में ला लीगा बॉस से मिलेंगी ममता बनर्जी, सौरभ गांगुली के साथ होंगे अन्य तीन प्रमुख

Exit mobile version