SAFF Championship, India vs Nepal: सैफ चैंपियनशिप में भारतीय फुटबॉल टीम का लगातार बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. बेंगलुरु के श्री कांतीरावा स्टेडियम में शनिवार को टीम इंडिया ने अपने दूसरे ग्रुप मैच में नेपाल को 2-0 से हराकर सैफ चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में अपनी जगह कर ली. वहीं इस मैच के दौरान भारत और नेपाल के खिलाड़ियों के बीच तनातनी भी देखने को मिली. दरअसल, मैच के 64वें मिनट के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से उलझते हुए नजर आए. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
भारत-नेपान फुटबॉल मैच के 64वें मिनट के दौरान दोनों टीम के खिलाड़ी एक-दूसरे से भिड़ते हुए नजर आए. दरअसल, भारत के राहुल भेके और नेपाल के बिमल घरती मागर के बीच एक हेडर को लेकर कहासुनी देखने को मिली. इसी दौरान दोनों खिलाड़ी हाथापाई करने पर आ गए. इसके बाद रेफरी को बीच में आकर दोनों टीम के खिलाड़ियों को शांत कराना पड़ा. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कुछ मिनट पहले सुनील छेत्री ने एक गोल कर भारत को बढ़त दिलाई थी. भारत गेम में 1-0 से आगे था. गोल 61वें मिनट में हुआ था. इसके बाद 70वें मिनट में महेश ने छेत्री के साथ गोल कर स्कोर को 2-0 तक पहुंचा दिया. भारत ने नेपाल को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
Never mess with Indian Football team #IndianFootball #NEPIND #Saffchampionship pic.twitter.com/B1DUfBgSpI
— Hari (@Harii33) June 24, 2023
Another fight, and now it's between India and Nepal🤣🤣#INDNEP #SAFFChampionship pic.twitter.com/ieGbQ1aV3F
— BumbleBee (@silly_af_) June 24, 2023
भारतीय टीम ने सैफ चैंपियनशिप में अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. इस मुकाबले में कप्तान सुनील छेत्री ने हैट्रीक गोल किए थे. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 4-0 से जीत हासिल की थी. सुनील छेत्री अब एशियाई फुटबॉल में सर्वाधिक गोल करने के मामले में ईरान के अली दाएई (148 मैचों में 109 गोल) के बाद दूसरे स्थान पर हैं. भारत और कुवैत अब पहला स्थान हासिल करने के लिए 27 जून को एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे. जबकि पाकिस्तान और नेपाल उसी दिन एक डेड रबर मुकाबले में खेलेंगे.
सैफ चैंपियनशिप से दूसरे ग्रुप में सभी चारों टीमें सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई हैं. सभी टीमों ने अभी तक उस ग्रुप में 1-1 मुकाबला खेला है. इसमें लेबनान और मालदीव ने अपने-अपने मैच जीते हैं. जबकि बांग्लादेश और भूटान को हार का सामना करना पड़ा है.
Also Read: ‘अब पता चला कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?’ आदिपुरुष फिल्म पर वीरेंद्र सहवाग का रिएक्शन हुआ वायरल