SAFF Championship 2023: खिताब से एक कदम दूर भारत, फाइनल में आज होगी कुवैत से टक्कर

गत चैंपियन भारत सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में मंगलवार को कुवैत के खिलाफ उतरेगा, तो उसकी नजरें अपना शानदार रिकॉर्ड बरकरार रखकर नौवां खिताब जीतने पर लगी होंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2023 8:36 AM

गत चैंपियन भारत सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में मंगलवार को कुवैत के खिलाफ उतरेगा, तो उसकी नजरें अपना शानदार रिकॉर्ड बरकरार रखकर नौवां खिताब जीतने पर लगी होंगी.भारत ने सेमीफाइनल में लेबनान को पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया, जबकि कुवैत ने बांग्लादेश पर 1-0 से जीत दर्ज की. भारतीय टीम दूसरी बार कुवैत से खेलेगी. इससे पहले ग्रुप-ए में दोनों का मैच 1-1 से ड्रॉ रहा था. भारत को अपने घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिलेगा, लेकिन पिछले दो मैचों में काफी संघर्ष के बाद अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाना भारत के लिए आसान नहीं होगा.

कोच लुका ने किया शानदार काम

टीम के सहायक कोच महेश गवली ने हालांकि इन आशंकाओं को निर्मूल बताते हुए कहा कि मैं इतना ही कहूंगा कि एक सप्ताह का ही समय हो, तो आप कुछ नहीं कर सकते. एक महीना या अधिक मिलने पर ही आप फिटनेस पर और काम कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पास 50 दिन का समय था. हमारे दमखम और अनुकूलन कोच लुका रेडमैन ने शानदार काम किया है. हमने अपने खिलाड़ियों की फिटनेस का स्तर बेहतर करने की कोशिश की है. फाइनल में भारत के अनुभवी डिफेंडर संदेश झिंगन की वापसी होगी. पाकिस्तान और कुवैत के खिलाफ पीले कार्ड मिलने के बाद वह लेबनान के खिलाफ सेमीफाइनल से बाहर थे.

मुख्य कोच मैच के दौरान रहेंगे मैदान से बाहर

मुख्य कोच इगोर स्टिमक इस मैच से बाहर रहेंगे, जिन पर फीफा की अनुशासन समिति ने दो मैच का प्रतिबंध लगाया है. स्टिमक को कुवैत के खिलाफ दूसरा लालकार्ड मिला था. उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ पहला लालकार्ड दिखाया गया था. भारत के लिए अच्छी बात कप्तान सुनील छेत्री का फॉर्म है, जो लगातार तीन मैचों में गोल कर चुके हैं. सेमीफाइनल में वह गोल नहीं कर सके, लेकिन पेनाल्टी शूटआउट में गोल दागा था.

Also Read: साक्षी के प्यार में कैसे क्लीन बोल्ड हुए थे ‘कैप्टन कूल’, बेदद दिलचस्प है MS Dhoni की लव स्टोरी, पढ़ें यहां

Next Article

Exit mobile version