Loading election data...

SAFF Championship 2023: भारत-कुवैत फुटबॉल मैच के दौरान मचा बवाल, भारतीय कोच को लगातार दूसरी बार मिला रेड कार्ड

SAFF Championship 2023: बेंगलुरु में भारत और कुवैत के बीच खेले गए मैच में खूब ड्रामा देखने को मिला. तीन रेड कार्ड के अलावा आखिरी मिनटों में भारतीय खिलाड़ी की एक गलती ने ही टीम से मैच छीन लिया और मैच 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ.

By Sanjeet Kumar | June 28, 2023 1:15 PM
an image

SAFF Championship 2023, India vs Kuwait: सैफ चैंपियनशिप 2023 में भारतीय फुटबॉल टीम का दमदार प्रदर्शन जारी है. कप्तान सुनील छेत्री की अगुआई वाली भारतीय टीम ने मंगलवार 27 जून को कुवैत के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला. वहीं इस मैच के दौरान बवाल भी देखने को मिला. दरअसल, इस टूर्नामेंट में भारतीय हेड कोच इगोर स्टिमक को दूसरी बार रेड कार्ड मिला. भारतीय कोच मैच अधिकारियों से बहस करते हुए दिखे, जिसके चलते 81वें मिनट पर उन्हें रेड कार्ड दिखाकर मैच से बाहर कर दिया गया.

भारतीय कोच को लगातार दूसरी बार मिला रेड कार्ड

बेंगलुरु के श्री कांतिरावा स्टेडियम में मंगलवार को भारत और कुवैत के बीच खेले गए सैफ चैंपियनशिप के ग्रुप मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिली. मैच आखिरकार 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ. कप्तान सुनील छेत्री ने भारत के लिए इकलौता गोल दागा, लेकिन एक बार फिर सुर्खियां बटोर ले गए कोच स्टिमक, जिन्हें लगातार दूसरे मैच में अपना बर्ताव के कारण रेफरी से सजा का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान के खिलाफ 21 जून को हुए मैच में भी भारतीय कोच को रेड कार्ड दिखाकर मैच से बाहर कर दिया गया था. तब उन पर एक मैच का बैन भी लगा था. इसके बाद नेपाल के खिलाफ खेले गए दूसरे ग्रुप मैच में टीम इंडिया बिना हेड कोच के खेली थी. वहीं अब, टीम को सेमीफाइनल में भी बिना हेड कोच के ही खेलना होगा. सेमीफाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला लेबनान के खिलाफ होगा.


सहायक कोच महेश गवली ने रेफरी की आलोचना की

भारत के सहायक कोच ने बवाल को देखते हुए मैच रेफरी की आचोलना की. उन्होंने सैफ अधिकारियों के गुणवत्ता के बारे में भी बात की. मेहश गवली ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘रेफरिंग खराब थी. सैफ के अधिकारियों के की क्वालिटी के बारे में भी सोचना होगा, नहीं तो खेल टूर्नामेंट को नुकसान हो सकता है. हमारे कोच की कोई गलती नहीं थी. रेफरी ही मैच ही पर मैच कंट्रोल नहीं रख पाए.’

मैच में इस तरह कुवैत ने की बराबरी

मैच में भारतीय टीम ने 1-0 से बढ़त बनाकर चल रही थी. भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने मैच के 45वें मिनट पर गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलवा दी थी. यह सुनील छेत्री के अंतर्राष्ट्रीय करियर का 92वां गोल था. दूसरे हाफ में भारतीय खिलाड़ी अनवर अली ने काउंटर अटैक बचाने के चक्कर में अपने ही गोल पोस्ट में गोल कर दिया था. इस आत्मघाती गोल के चलते मैच 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ.

Also Read: Ashes 2023: आज से शुरू होगा दूसरा टेस्ट, जानें प्लेइंग-11 से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक की पूरी जानकारी

Exit mobile version