16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SAFF Championship: सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, कोच स्टिमक पर लगा दो मैचों का बैन

Igor Stamic: भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक पर सैफ चैपिंयनशिप में अंतिम ग्रुप मुकाबले के दौरान मैच अधिकारियों से बहस करने के बाद रेड कार्ड दिखाये जाने से शुक्रवार को दो मैचों का प्रतिबंध लगा. भारत का यह आखिरी ग्रुप मैच कुवैत के खिलाफ था, जोकि 1-1 से ड्रॉ रहा था.

Indian Football Team Coach Igor Stamic Banned: सुनील छेत्री की अगुवाई वाली भारतीय फुटबॉल टीम सैफ चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में शनिवार 1 जुलाई को लेबनान के खिलाफ उतरेगी. लेकिन इस मैच पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, भारतीय टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक पर शुक्रवार को दो मैचों का प्रतिबंध लगाया गया. इसके अलावा उन पर 500 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 41 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

भारतीय कोच स्टिमक को क्यों किया गया बैन?

भारत के मुख्य कोच इगोर स्टिमक को 27 जून को कुवैत के खिलाफ मुकाबले के दौरान मैच अधिकारियों के साथ बहस करने के बाद रेड कार्ड दिखाया गया था. भारत का यह आखिरी ग्रुप मैच 1-1 से ड्रॉ रहा था. सैफ अनुशासन समिति ने स्टिमक के व्यवहार को एक से अधिक मैचों के लिए निलंबित करने के लिए उपयुक्त समझा. उन्हें 21 जून को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी रेड कार्ड दिखाया गया था. हालांकि, तब सैफ अनुशासन समिति के सामने यह मामला नहीं भेजा गया था. उनके इस अपराध को कम गंभीर माना गया था और उन्हें इसके बाद नेपाल के खिलाफ मैच से बाहर बैठना पड़ा था. लेकिन कुवैत के खिलाफ मैच में दिखाये गये लाल कार्ड में मामला सैफ अनुशासन समिति के समक्ष पहुंचा जिन्होंने भारतीय कोच को गंभीर सजा दी.

सैफ चैंपियनशिप के महासचिव ने की प्रतिबंध की पुष्टि

अनुभवी क्रोएशियाई कोच और 1998 विश्व कप कांस्य पदक विजेता स्टिमक पर लगे प्रतिबंध के बारे में सैफ चैंपियनशिप के महासचिव अनवारुल हक ने पुष्टि की. उन्होंने शुक्रवार को पीटीआई से कहा, ‘उन (स्टिमक) पर दो मैचों का प्रतिबंध लगा है और उन पर 500 डॉलर (41,000 रूपये) का जुर्माना भी लगाया गया है.’ अब स्टिमक शनिवार को लेबनान के खिलाफ भारत के सेमीफाइनल मैच से प्रतिबंधित रहेंगे और अगर टीम फाइनल में पहुंचती है तो भी वह डग आउट में मौजूद नहीं होंगे. सहायक कोच महेश गवली उनकी जगह लेंगे.

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में क्या हुआ था?

पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान भारतीय कोच के पास जब गेंद गई तो वह उसे पाकिस्तानी खिलाड़ी से दूर कर रहे थे. इतने में पाकिस्तान के अब्दुल्ला इकबाल आपा खो बैठे और स्टिमक से बहस करने लगे. देखते-देखते कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने स्टिमैक को घेर लिया. इतना ही नहीं खिलाड़ियों के पाकिस्तान के मुख्य कोच शहजाद अनवर भी भारतीय कोच से बहस करने लगे. फिर रेफरी ने कड़ा फैसले लेते हुए भारतीय कोच स्टिमैक को रेड कार्ड दिखा दिया और उन्हें मैच से बाहर कर दिया. स्टिमक पाकिस्तानी टीम को थ्रो देने के फैसले से निराश थे. उन्हें लगा कि राइट बैक प्रीतम कोटाल फाउल हुए थे. स्टिमक के साथ-साथ पाकिस्तान कोच को भी दंडित किया गया. उन्हें यलो कार्ड दिखाया गया. यह उनके लिए आखिरी चेतावनी थी.

Also Read: World Cup 2023 से पहले अपग्रेड होंगे सभी 10 स्टेडियम, BCCI खर्च करेगी 500 करोड़ रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें