Loading election data...

SAFF Championship: पाकिस्तानी गोलकीपर ने की एक छोटी सी गलती और सुनील छेत्री ने जड़ दिया गोल, देखें VIDEO

भारतीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री के हैट्रिक से भारत ने सैफ चैंपियनशिप में पाकिस्तान को 4-0 से रौंद दिया है. छेत्री ने एक गोल पाकिस्तानी गोलकीपर को छकाकर दागा. गेंद पाकिस्तानी गोलकीपर के पास थी और सुनील को देखकर गोलकीपर ने एक छोटी से गलती की और छेत्री ने गोल दाग दिया.

By AmleshNandan Sinha | June 22, 2023 6:42 PM
an image

सीनियर भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री के कमाल के प्रदर्शन के दम पर भारत ने पाकिस्तान को सैफ चैंपियनशिप में 4-0 से हराया. भारत के कप्तान ने बेंगलुरु में सैफ चैंपियनशिप में हैट्रिक बनाकर अच्छा प्रदर्शन किया. ईरान के अली डेई के नाम 149 मैचों में 109 गोल का रिकॉर्ड है. छेत्री के नाम 90 गोल हैं. छेत्री ने एक ऐसा गोल दागा कि देखने वाले दंग रह गये. पाकिस्तानी गोलकीपर ने एक छोटी से चूक की और इसका नुकसान टीम को उठाना पड़ा.

छेत्री ने गोलकीपर को छकाकर दागा गोल

पहले हाफ में 2-0 से बढ़त बनाकर भारत मजबूत स्थिति में था. पाकिस्तान की रक्षा पंक्ति ने बेहतर खेल दिखाया और भारत को और अधिक गोल करने से रोक दिया. पहले हाफ में एक मजेदार वाकया हुआ. पाकिस्तान के डिफेंडर ने गेंद को अपने गोलकीपर की ओर पास किया. इसी समय सुनील छेत्री गोलकीपर की और दौड़े. हड़बड़ी में गोलकीपर से एक हल्की चूक हुई और छेत्री ने बिना मौका गंवाए गोल दाग दिया. यह भारत के लिए पहला गोल था.

Also Read: IND vs PAK: सुनील छेत्री की हैट्रिक से भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से रौंदा, भारतीय कोच से भिड़े पाक खिलाड़ी
भारतीय कोच से भिड़ गये पाकिस्तानी खिलाड़ी

जब 10 मिनट से भी कम समय बचा था, तब उदांता सिंह ने अनवर अली की लाइन-ब्रेकिंग लॉन्ग बॉल का भरपूर फायदा उठाते हुए भारत का स्कोर 4-0 कर दिया. मैच में एक अप्रिय घटना भी घटी. भारत के मुख्य कोच इगोर स्टिमैक एक बार अपना आपा खो बैठे और पाकिस्तान से खिलाड़ी से गेंद छीन ली. उनके ऐसा करने के बाद मैच में कुछ देर तक तनाव की स्थिति बनी.


भारत के कोच को दिखाया गया रेड कार्ड

पाकिस्तानी खिलाड़ी भारतीय कोच से भिड़ गये. रेफरियों ने खिलाड़ियों को शांत किया. स्टिमैक की इस गलती के लिए उन्हें रेड कार्ड दिखाया गया. इसके बाद मैच के दौरान स्टिमैक आउट लाइन के आसपास मौजूद नहीं थे. यहां तक कि उन्हें डगआउट भी खाली करना पड़ा. बाद में इस पर प्रतिक्रिया देते हुए स्टिमैक ने कहा कि मेरे खिलाड़ियों के साथ अन्याय होगा तो मैं भविष्य में भी इस प्रकार की हरकत कर सकता हूं.

Exit mobile version