कोलकाता : बांकुड़ा जिला के बोलपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली से पहले भगवा लहर दिख रही है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता और समर्थकों में जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है. वरिष्ठ भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने ट्वीट करके कहा है कि बोलपुर में भगवा लहर है.
लॉकेट चटर्जी ने ट्विटर पर 20 सेकेंड का एक वीडियो पोस्ट किया है. इसके साथ उन्होंने अंग्रेजी में लिखा है, ‘सैफ्रन वेव इन बोलपुर.’ रविवार (20 दिसंबर) को अमित शाह 2 बजे से रोड शो था. इसके पहले गृह मंत्री ने शांतिनिकेतन स्थित विश्व भारती विश्व विद्यालय जाकर कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि दी.
उन्होंने मीडिया के साथ संवाद भी किया. यहां से विश्व भारती विश्वविद्यालय स्थित प्रसिद्ध संगीत भवन गये. यहां उन्होंने बांग्लादेश भवन ऑडिटोरियम में करीब 12:00 बजे एक गैदरिंग को संबोधित किया. श्री शाह करीब एक बजे बीरभूम जिला के श्यामबाटी गये, जहां उन्होंने बाउल गायक परिवार में भोजन किया.
Also Read: भाजपा नहीं होती, तो तृणमूल कांग्रेस कभी अस्तित्व में नहीं आती, 10 साल के कुशासन और भाई-भतीजावाद को खत्म करना होगा : शुभेंदुबाउल गायक परिवार में भोजन करने के बाद अमित शाह बोलपुर के हनुमान मंदिर पहुंचे, जहां से उनका रोड शो शुरू हुआ. हनुमान मंदिर से शुरू हुआ रोड शो स्टेडियम रोड होते हुए बोलपुर सर्किल तक जायेगा. यहीं रोड शो की समाप्ति होगी. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में हवा बनाने के लिए अमित शाह दो दिन के दौरे पर बंगाल पहुंचे हैं.
Saffron wave in Bolpur. #BengalWithBJP pic.twitter.com/Fugt0ACPNr
— Locket Chatterjee (@me_locket) December 20, 2020
अमित शाह का शाम 4:45 बजे बोलपुर के मोहर कुटीर में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में वह अपनी दो दिन की बंगाल यात्रा के बारे में जानकारी देंगे. इसके बाद पत्रकारों के सवालों के जवाब भी केंद्रीय गृह मंत्री देंगे. ज्ञात हो कि शनिवार को बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के अलावा कम्युनिस्ट पार्टी और कांग्रेस में भी भाजपा ने सेंध लगा दी.सबसे बड़ा राजनीतिक पलायन: एक साथ तृणमूल कांग्रेस के 34 नेताओं ने पार्टी छोड़ी
Also Read: सबसे बड़ा राजनीतिक पलायन: एक साथ तृणमूल कांग्रेस के 34 नेताओं ने पार्टी छोड़ीअमित शाह की रैली के दौरान मेदिनीपुर स्कूल एंड कॉलेज ग्राउंड देश के सबसे बड़े राजनीतिक पलायन का गवाह बना. यहां पंचायत स्तर से लेकर विधायक और सांसद लेवल के अधिकारी तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गये. भाकपा, माकपा और कांग्रेस के एक-एक विधायक ने भी भगवा झंडा थाम लिया.
Also Read: माकपा छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले दो विधायकों के खिलाफ शुरू हो गयी थी जांच : सूर्यकांत मिश्रPosted By : Mithilesh Jha