15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sagardighi By-Election: सागरदिघी उपचुनाव में जमकर हुई वोटिंग, 73.49 फीसदी पड़े मत

पश्चिम बंगाल के सागरदिघी में सोमवार को उपचुनाव में जमकर वोटिंग हुई. उपचुनाव में 73.49 फीसदी लोगों ने मत का प्रयोग किया. चुनाव आयोग ने भी यहां निष्पक्ष चुनाव का दावा किया है.

कोलकाता. मुर्शिदाबाद जिले की सागरदिघी विधानसभा सीट पर सोमवार को उपचुनाव में शाम पांच बजे तक 73.49 फीसदी मत पड़े. राज्य चुनाव आयोग की ओर से यह जानकारी दी गयी है. मतदान के दौरान कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है. अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय बसु ने बताया कि शाम पांच बजे तक 73.49 प्रतिशत मतदान की खबर है. उन्होंने बताया कि चुनाव लगभग शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त हुआ है. दो मार्च को मतगणना होगी.

कुछ मतदान केंद्रो पर हुआ था तनाव

गौरतलब है कि मतदान के दौरान सुबह में कुछ मतदान केंद्रों पर तनाव पैदा हुआ था. इस दौरान एक पोलिग ऑफिसर को हटा दिया गया. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने हालांकि सीआरपीएफ पर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया. वहीं, भाजपा और कांग्रेस-वाम मोर्चा के उम्मीदवारों ने भी तृणमूल कांग्रेस पर चुनाव के दौरान अशांति फैलाने का आरोप लगाया.

टीएमसी ने ट्वीट किया वीडियो

तृणमूल कांग्रेस ने एक वीडियो ट्वीट किया, “सागरदिघी उपचुनाव बीजेपी के अलोकतांत्रिक दृष्टिकोण और सत्ता के उनके दुरुपयोग का एक ज्वलंत उदाहरण है. चुनाव लोगों को संतुष्ट करके जीते जाते हैं. वीडियो में दिखाया जा रहा है की सीआरपीएफ के जवान मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, विपक्षी भाजपा ने तृणमूल पर गैर-मुद्दे को मुद्दा बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाया. भाजपा के राज्य प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा, “सीआरपीएफ ने कड़ी निगरानी रखी है और तृणमूल के आरोपों और नाराजगी के पीछे यही कारण है.” इस पर अभी सीइओ कार्यालय की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.

निष्पक्ष हुआ चुनाव – चुनाव आयोग

चुनाव आयोग ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र में केंद्रीय बलों की 30 कंपनियों को तैनात किया है. गौरतलब है कि कि तृणमूल 2011 से यह सीट जीत रही है. उसने 2021 में लगभग 50,000 मतों के अंतर से जीत हासिल की. उसे 50 प्रतिशत से अधिक मत हासिल हुए. जबकि भाजपा और कांग्रेस-वाम गठबंधन ने क्रमशछ 24 और 19 प्रतिशत मत हासिल किये.

टीएमसी विधायक की मौत के कारण हुई वोटिंग

सागरदिघी सीट पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस, विपक्षी भाजपा और कांग्रेस-वाम गठबंधन के उम्मीदवार मुख्य दावेदार हैं. तृणमूल ने देवाशीष बनर्जी को मैदान में उतारा है, भाजपा के उम्मीदवार दिलीप साहा हैं, और वाम समर्थित कांग्रेस के उम्मीदवार बायरन विश्वास हैं. सागरदिघी विधानसभा सीट पर उपचुनाव पिछले साल दिसंबर में तीन बार के टीएमसी विधायक और राज्य के मंत्री सुब्रत साहा के निधन के कारण जरूरी हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें