सहरसा एसपी लिपी सिंह को अपराधियों का खुला चैलेंज, मुखिया को गोलियों से भूना, हत्या के विरोध में हंगामा
बिहार के सहरसा में खजुरी पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार साह की हत्या शुक्रवार को कर दी गयी. इसके विरोध में ग्रामीणों व परिजनों ने जमकर हंगामा किया और सड़क पर आगजनी की. मुखिया की हत्या की वजह सामने नहीं आ सकी है.
सहरसा के सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र की खजुरी पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार साह की अपराधियों ने शुक्रवार की देर शाम सहरसा-पूर्णिया रेलखंड पर खजुरी रेलवे ढाले के पास गोली मारकर हत्या कर दी. ढाले के समीप से जा रहे राहगीरों ने मुखिया गिरा हुआ देख कर हल्ला किया. इसके बाद इस घटना की सूचना बैजनाथपुर ओपी पुलिस को दी.
मुखिया के शव को कब्जे में लिया
घटना की सूचना मिलते ही बैजनाथपुर ओपी पुलिस घटनास्थल पहुंची और मुखिया के शव को कब्जे में ले लिया. घटना के बाद खजुरी पंचायत स्थित वार्ड 14 सपहा निवासी गोहल साह के 35 वर्षीय पुत्र खजुरी पंचायत के वर्तमान मुखिया रंजीत कुमार साह के परिजन व ग्रामीणों ने आक्रोशित हो गये और बैजनाथपुर चौक पर सहरसा-मधेपुरा एनएच 107 समेत अन्य मार्गों पर आगजनी कर जाम कर दिया.
पत्नी को लेकर ससुर से मिलने निकले थे मुखिया
आक्रोशित लोग अपराधी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. जानकारी के अनुसार, मुखिया खजुरी पंचायत के वार्ड 14 सपहा निवासी रंजीत कुमार साह शुक्रवार की देर शाम बाइक से पत्नी को लेकर ससुर रामबहादुर साह से मिलने गये थे. वहां पत्नी को पहुंचाकर बाइक से घर सपहा आ रहे थे. मृत मुखिया 2016 में भी खजुरी पंचायत से मुखिया पद पर चुनाव लड़े थे. 2011 में वार्ड 14 सपहा में वार्ड सदस्य भी रहे चुके हैं.
Also Read: बाहुबली विधायक अनंत सिंह की बढ़ रही मुश्किलें, बेऊर जेल से जब्त फोन में लगा मिनी सिम कार्ड खोलेगा राज
देर रात तक हंगामा
पुलिस मामले की जांच कर रही है. मुखिया की हत्या के बाद तनाव बना हुआ है. आक्रोशित परिजन व ग्रामीण देर रात तक हंगामा करते थे. तनाव को देखते हुए पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. हालांकि, मुखिया की हत्या के कारणों का पता नहीं चला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले की प्राथमिकी देर रात तक दर्ज नहीं करायी गयी थी.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan