Saharsa: विवाह समारोह में युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष को बनाया गया मुख्य अतिथि, डॉ गौतम कृष्ण बोले…
Saharsa: विवाह समारोह में युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सह कोसी संगठन प्रभारी डॉ गौतम कृष्ण को मुख्य अतिथि बनाया गया है.
Saharsa: विवाह समारोह में युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सह कोसी संगठन प्रभारी डॉ गौतम कृष्ण को मुख्य अतिथि बनाया गया है. उन्होंने लोगों से मिल रहे प्यार और सम्मान की बात कहते हुए विवाह कार्ड की तस्वीर साझा की है. यही नहीं, विवाह के के निमंत्रण पत्र पर मुख्य अतिथि के बारे में सूचना भी दी गयी है.
Also Read: Supaul: कोसी नदी किनारे मिला घड़ियाल, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
डॉ गौतम कृष्ण ने ट्वीट कर साझा की विवाह के निमंत्रण कार्ड की तस्वीर
प्रखंड विकास पदाधिकारी की नौकरी छोड़ कर सक्रिय राजनीति में कदम रखनेवाले डॉ गौतम कृष्ण ने ट्वीट कर कहा है कि ”हे ईश्वर ! इस प्यार और सम्मान के आगे क्या करें?” साथ ही उन्होंने विवाह के निमंत्रण पत्र की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर साझा की है.
हे ईश्वर👉इस #प्यार♥️और #सम्मान के आगे क्या करें ?🙏 pic.twitter.com/KNLyp3cX2k
— Dr Gautam Krishna Ex-BDO (@DrGautamKrishna) May 17, 2022
Also Read: Katihar: हीरो शोरूम कैशियर की गोली मारकर हत्या कर अपराधियों ने लूटे 6.66 लाख रुपये
18 मई को है नवहट्टा थाना क्षेत्र के बिरजाइन निवासी अजीत का विवाह
मालूम हो कि सहरसा जिले के नवहट्टा थाना क्षेत्र के बिरजाइन गांव निवासी अजीत का विवाह 18 मई, 2022 को होना है. इस विवाह समारोह में शामिल होने के लिए डॉ गौतम कृष्ण को निमंत्रण भेजा गया है. साथ ही विवाह के निमंत्रण कार्ड पर ”चीफ गेस्ट, डॉ गौतम कृष्ण, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा राजद सह कोसी संगठन प्रभारी” लिखा गया है.
Also Read: Munger: सरकारी गाड़ी में शराब का सेवन करते हैं सीओ साहब, नशे में धुत होकर पत्नी के साथ करते हैं मारपीट !
साल 2020 के चुनाव में जदयू प्रत्याशी से 1630 मतों से मिली थी हार
सहरसा जिले की महिषी विधानसभा सीट से राजद ने डॉ गौतम कृष्ण को साल 2020 में प्रत्याशी बनाया था. हालांकि, वह 1630 मतों से हार गये थे. महिषी विधानसभा सीट से जदयू के गुजेश्वर शाह ने जीत दर्ज की थी. इससे पहले वह साल 2015 में प्रखंड विकास पदाधिकारी की नौकरी छोड़ कर चुनावी मैदान में उतरे थे.
Also Read: Lakhisarai: बरियारपुर से हार्डकोर नक्सली सुनील मंडल गिरफ्तार, पीरीबाजार थाने में ही दर्ज हैं 10 मामले
साल 2015 में जाप के टिकट पर मैदान में उतरे थे डॉ गौतम कृष्ण
साल 2015 के विधानसभा चुनाव में भी डॉ गौतम कृष्ण जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के टिकट पर मैदान में उतरे थे. इस चुनाव में वे तीसरे नंबर पर काबिज रहे. इस चुनाव में राजद के डॉ अब्दुल गफूर ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में राजद ने अब्दुल गफूर के स्थान पर डॉ गौतम कृष्ण को अपना प्रत्याशी बनाया था.