साहेबगंज के घाटों में उदीयमान सूर्य को श्रद्धालुओं ने दिया अर्घ्य, मनोकामना पूर्ति की कामना की

साहिबगंज जिला में सोमवार के अहले सुबह से ही छठव्रती शहर सहित जिला के विभिन्न गंगा छठ घाटों, तालाब, नदी, झरना, सरोवर और गली मोहल्ला व घर के आंगन और छतों में बनाए अस्थाई छठ घाट में सूप रखकर सूर्य देव को अर्घ्य दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2022 12:25 PM

साहिबगंज जिला में सोमवार के अहले सुबह से ही छठव्रती शहर सहित जिला के विभिन्न गंगा छठ घाटों, तालाब, नदी, झरना, सरोवर और गली मोहल्ला व घर के आंगन और छतों में बनाए अस्थाई छठ घाट में सूप रखकर सूर्य देव को अर्घ्य दिया. साथ ही मनोकामना पूर्ति की कामना करते हुए प्रार्थना की. अर्घ्य देने से पहले सभी व्रतियों ने मां गंगा व छठ मां की विधिवत पूजा की.

सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम

उदीयमान सूर्य की पूजा के साथ ही भक्तों ने नारियल, सूप, फल मां गंगा में गछति के रूप में लुटाया. वहीं मुंडन गछती वाले भी घाट किनारे मुंडन कराया. शहर सहित जिला के सभी छठ घाटों में भक्तों की भीड़ काफी संख्या में थी. छठव्रती पूजन करके एक दूसरे सुहागन महिलाओ को सिंदूर लगाया. जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था. महिला व पुरुष बल सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए गए थे. ड्रोन कैमरा से सभी घाटों की निगरानी की जा रही थी.

बोट के जरिए भी की निगरानी

चानन कबूतरखोपी, मदनशही गंगा घाट में बोट के जरिए विशेष चौकसी बरती जा रही थी. वहीं डीसी रामनिवास यादव, एसपी अनुरंजन किसकोट्टा अहले सुबह शकुंतला सहाय गंगा तट व मुक्तेश्वरधाम बिजली सीढ़ी गंगा तट पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और उगते हुए सूर्य को अर्ध दिया. वहीं जिला के आला अधिकारियों ने भी उदीयमान सूर्य को अर्ध दिया.

विधायक अनंत ओझा ने दिया अर्घ्य

राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा ने भी उदीयमान सूर्य को अर्ध दिया. अर्ध देने के बाद भक्त नाव व मोटर बोट, मिनी लॉन्च के जरिए गंगा विहार का आनंद उठाया. गंगा घाट के बाहर लगे मेला का आनंद उठाया. वहीं युवाओं में अपने परिजनों व छठ व्रती के साथ सेल्फी लेने का क्रेज काफी ज्यादा रहा. सामाजिक संगठन के लोगों ने कई जगहों पर शिविर लगाकर छठव्रतियों की सेवा की. भक्तों के बीच दूध, फल, दतवन, पूजन सामग्री, पान इत्यादि का वितरण किया गया.

Next Article

Exit mobile version