साहिबगंज मालवाहक जहाज दुर्घटना: पांच ट्रक गंगा में समाये, 8 चालक और खलासी लापता, NDRF टीम की तलाश जारी
14 ट्रकों को लेकर साहिबगंज से मनिहारी जा रहा मालवाहक जाहज से गिरकर पांच ट्रक गंगा में समा गया. जिसमें आठ चालक और खलासी लापता हो गये. सुपौल व देवघर से एनडीआरएफ की टीम लापता लोगों की कर रही खोज
साहिबगंज : सकरीगली समदा से पत्थर चिप्स लदे ट्रकों को लेकर जा रहे चित्रगंधा नामक मालवाहक जहाज से गिरकर पांच ट्रक गंगा में समा गये. वहीं ट्रक के आठ चालक व खलासी के लापता होने की बात कही जा रही है. हालांकि घाट प्रबंधन के अनुसार, दो ही चालक और खलासी लापता हैं. घटना गुरुवार देर रात की बतायी जा रही है.
डीसी रामनिवास यादव के अनुसार, मनिहारी-साहिबगंज अंतरराज्यीय फेरी सेवा के तहत गुरुवार की शाम चार बजे सकरी गली समदा घाट से मालवाहक जहाज पर पत्थर चिप्स लदे 14 ट्रकों को लाद कर बिहार के मनिहारी ले जाया जा रहा था. वहीं मनिहारी अस्पताल में भर्ती एक चश्मदीद अंसार के अनुसार, मालवाहक जहाज रात 11 बजे साहिबगंज से खुला था. घटना के बाद बिहार के सुपौल व झारखंड के देवघर से एनडीआरएफ की टीम लापता लोगों की तलाश कर रही है
एक ट्रक का टायर ब्लास्ट हुआ : चालक
मालवाहक जहाज के चालक अमर चौधरी के अनुसार, मनिहारी ले जाने के क्रम में बीच गंगा में ही मालवाहक जहाज में तकनीकी खराबी आने से उसका ब्रेकडाउन हो गया था. काफी प्रयास के बाद जहाज की तकनीकी खराबी को ठीक कर उसे मनिहारी ले जाया जा रहा था.
लेकिन निर्माणाधीन साहिबगंज-
मनिहारी गंगा पुल से एक किमी की दूरी पर उसने अन्य कर्मियों के साथ ट्रक के टायर के ब्लास्ट होने की आवाज सुनी. जहाज अचानक हिचकोले खाने लगा. इस दौरान पांच ट्रक असंतुलित होकर गंगा नदी में गिर गये, जबकि शेष बचे नौ ट्रक जहाज पर ही पलट कर रह गये.
सर्वेयर बुलाकर की जायेगी जांच : डीसी
डीसी रामनिवास यादव ने कहा कि जहाज में तकनीकी खराबी हुई थी, जिसके चलते जहाज टील्ट कर गया और उक्त दुर्घटना घटित हुई. घटना में पांच ट्रक के गंगा में डूबने की सूचना है. कितने चालक व खलासी उस पर सवार थे, यह क्लियर नहीं हो पाया है, लेकिन तीन चालक और खलासी के अभी तक लापता होने की जानकारी मिली है. सर्वेयर को बुलाकर जहाज की जांच कार्रवाई जायेगी. डीसी ने बताया कि बिहार व झारखंड में किस स्थल पर घटना हुई है, इसका आकलन किया जा रहा है. कटिहार डीएम से बात हुई है.
दुर्घटना की जांच करायेगी सरकार, सदन में हंगामा
विपक्ष ने कहा : गिट्टी-बालू का हो रहा अवैध करोबार डीसी-एसपी को निलंबित करें, सीबीआइ जांच हो, वेल में घुसे विपक्षी विधायक, कार्यवाही स्थगित
Posted By: Sameer Oraon