साहिबगंज : पंकज मिश्रा के घर से जमीन के कागजात लेकर सीबीआइ की टीम रांची रवाना
प्रधान विजय हांदसा की ओर से अवैध खनन को लेकर एसटीएससी थाने में दर्ज किये गये मामले में पुलिस ने कोर्ट में अंतिम प्रतिवेदन समर्पित कर दिया था. पुलिस ने विजय हांसदा का 164 के तहत एडीजेएम के न्यायालय में बयान दर्ज कराया था.
Sahibganj News: झारखंड में 1000 करोड़ रुपए के अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही इडी के गवाह नींबू पहाड़ प्रधान विजय हांसदा के एसटीएससी केस में एक दिन की जांच पड़ताल व कई कागजात को लेकर सीबीआइ की टीम वापस रांची लौट गयी है. सूत्रों की माने तो अगले 10 दिनाें में टीम दोबारा आ सकती है. क्योंकि विजय हांसदा के केस में 105 दिनाें के भीतर चार बार सीबीआइ यहां पहुंच चुकी है. इसमें दो बार कई लोगों से पूछताछ की गयी. प्रधान विजय हांदसा की ओर से अवैध खनन को लेकर एसटीएससी थाने में दर्ज किये गये मामले में पुलिस ने कोर्ट में अंतिम प्रतिवेदन समर्पित कर दिया था. पुलिस ने विजय हांसदा का 164 के तहत एडीजेएम के न्यायालय में बयान दर्ज कराया था. केस के अनुसंधानकर्ता एसडीपीओ राजेंद्र दुबे ने बीते 26 अक्तूबर को अनुसंधान के क्रम में घटना में सत्यता न मिलने पर कोर्ट के समक्ष प्रतिवेदन समर्पित कर दिया था. सूत्रों की मानें, तो उस दौरान सीबीआइ ने आसपास के कुछ लोग से जानकारी इकट्ठी करने की कोशिश भी की.
पांच सदस्यीय टीम पहुंची थी पीरपैंती
इधर, पंकज मिश्रा के घर से निकलने के बाद उसी वाहन पर सवार होकर सीबीआइ की पांच सदस्य वाली टीम पीरपैंती के निकट शिवनारायणपुर के आसपास भी किसी संजय यादव के घर में पूछताछ करने पहुंची है. इसके बाद वापस हो गयी.
Also Read: झारखंड: 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में पंकज मिश्रा समेत तीन के साहिबगंज आवास पर सीबीआई की रेड