साहिबगंज : खनन घोटाला मामले में ईडी कोर्ट के निर्देश पर दाहू यादव और सुनील यादव के घर की कुर्की-जब्ती

साहिबगंज जिले में 1000 करोड़ रुपये के खनन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कोर्ट के आदेश पर दाहू यादव और उसके भाई सुनील यादव के घर की कुर्की-जब्ती की गयी. रविवार को दोपहर में खनन घोटाला में लिप्त राजेश यादव उर्फ दाहू यादव और उसके भाई के घर भारी संख्या में पुलिस पहुंची और कुर्की-जब्ती की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2023 2:13 PM

साहिबगंज, सुनील ठाकुर. साहिबगंज जिले में 1000 करोड़ रुपये के खनन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कोर्ट के आदेश पर दाहू यादव और उसके भाई सुनील यादव के घर की कुर्की-जब्ती की गयी. रविवार को दोपहर में खनन घोटाला में लिप्त राजेश यादव उर्फ दाहू यादव और उसके भाई के घर भारी संख्या में पुलिस पहुंची और कुर्की-जब्ती की.

कुर्की-जब्ती से पहले भारी संख्या में पुलिस को किया गया था तैनात

बताया गया है कि कोर्ट के आदेश के बाद नगर प्रभाग पुलिस निरीक्षक शशि भूषण चौधरी के नेतृत्व में नगर थाना, जिरवाबाड़ी ओपी व मुफस्सिल थाना की पुलिस समेत भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में कुर्की-जब्ती की गयी.

Also Read: Jharkhand News: पंकज मिश्रा से क्यों जुड़ा था दाहू यादव? स्टीमर दुर्घटना मामले में भी हुआ बड़ा खुलासा

कुर्की-जब्ती की कार्रवाई तीन घंटे चलने की संभावना

खबर लिखे जाने तक पुलिस ने एक तलवार, एक चौकी, एक टेबुल, एक अलमीरा व्यायाम करने के सामान के अलावा एक पंखा की कुर्की-जब्ती कर ली थी. खबर लिखे जाने तक करवाई जारी थी. बताया गया है की कार्रवाई तकरीबन 3 घंटे तक चल सकती है.

Also Read: पंकज मिश्रा के सहयोगी दाहू यादव और सुनील यादव को अदालत ने किया भगोड़ा घोषित, जारी हुआ था गैरजमानती वारंट

ईडी कोर्ट के आदेश के बाद भी दाहू यादव ने नहीं किया सरेंडर

ज्ञात हो की ईडी कोर्ट द्वारा जारी निर्देश के बाद भी दाहू यादव व सुनील यादव ने सरेंडर नहीं किया था. दोनों भाई अब भी फरार हैं. कुर्की-जब्ती के दौरान मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश, नगर थाना प्रभारी शिव कुमार, जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद, अहातु थाना प्रभारी ज्योत्सना महतो सहित कई पुलिस कर्मी मौके पर मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version