साहिबगंज (नवीन कुमार) : कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुका साहिबगंज जिला एक बार फिर कोविड19 की चपेट में आ गया है. रविवार (21 जून, 2020) की देर रात जिले में एक 19 साल के युवक में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई. सोमवार (22 जून, 2020) को जिला के उपायुक्त वरुण रंजन ने भी इसकी पुष्टि की.
उपायुक्त ने बताया कि सदर प्रखंड क्षेत्र के मजहरटोला निवासी 19 साल का जो युवक कोरोना से संक्रमित पाया गया है, वह पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटे राणाघाट से आया था. उसकी कोरोना जांच की गयी, तो रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. यह मरीज एसिम्पटोमेटिक है.
उपायुक्त ने बताया कि संक्रमित युवक को राजमहल कोविड19 अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया है. उसके संपर्क में आये तमाम लोगों का पता लगाया जा रहा है. जिले में 30 मई, 2020 की देर रात को पहला कोरोना का मरीज मिला था. वह जालंधर से आया था. 31 मई, 2020 को दो और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई, जो सूरत और ठाणे से आये थे.
सभी 3 मरीज 11 जून, 2020 तक स्वस्थ्य हो गये. इनमें से एक अब राजमहल जेल में है, तो 2 अपने घरों में. जिले में अभी तक जो भी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, सभी प्रवासी हैं. डीसी ने जिला के लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जो एहतियात बताये जा रहे हैं, उस पर अमल जरूर करें.
उपायुक्त ने कहा कि सुरक्षा ही इस बीमारी से बचाव का एकमात्र उपाय है. इसलिए घरों में रहें, सुरक्षित रहें. मास्क का उपयोग करें. उन्होंने यह भी आग्रह किया है कि लोग किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. सोशल मीडिया पर ऐसी किसी सूचना को वायरल न करें, जो भ्रामक हों.
सोशल मीडिया में चल रहे ऐसे किसी भी मैसेज को फॉरवर्ड करने से भी बचने की सलाह उपायुक्त ने लोगों को दी है. उन्होंने कहा है कि जब तक बहुत ज्यादा जरूरी न हो, लोग अपने घरों से न निकलें. कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए हमेशा साबुन, हैंडवॉश से हाथ धोते रहें और सैनिटाइज करें.
Posted By : Mithilesh Jha