साहिबगंज : दो बार शिकायत के बाद भी यौन शोषण पीड़िता को नहीं मिला इंसाफ
सीधी-सादी एक महिला के साथ शादी का झांसा देकर लगातार तीन साल तक यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. एक बार नहीं, दो-दो बार पीड़ित महिला द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने के बावजूद फ़रक्का थाना की पुलिस ने इंसाफ दिलाने का प्रयास नहीं किया, तो पीड़ित युवती ने आरोपी के घर के सामने धरना-प्रदर्शन किया है.
-
पुलिस पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोप,
-
आरोपी के घर के सामने धरना पर बैठी युवती
प्रतिनिधि, फ़रक्का : सीधी-सादी एक महिला के साथ शादी का झांसा देकर लगातार तीन साल तक यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. एक बार नहीं, दो-दो बार पीड़ित महिला द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने के बावजूद फ़रक्का थाना की पुलिस ने इंसाफ दिलाने का प्रयास नहीं किया, तो पीड़ित युवती ने आरोपी के घर के सामने धरना-प्रदर्शन किया है. इस घटना के बारे में फ़रक्का थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव की 31 वर्षीय पीड़ित महिला ने बताया कि इसी थाना क्षेत्र के तन्मय दास गांव हजारपुर निवासी के साथ एक ही संस्था में काम के दौरान मुलाकात हुई थी. जबकि बाद में धीरे-धीरे प्यार और फिर शादी का झांसा दिलाकर तीन साल से उसके साथ कई बार यौन शोषण करते रहा.
मगर शादी की बात करने पर उसके साथ मारपीट करता और भय दिखाता रहा और भूल जाने की धमकी दी. इसके बाद पीड़िता ने फ़रक्का थाना में दो बार ( प्रथम शिकायत 15-10-2023 और फिर दूसरी शिकायत 19-10-23 को ) लिखित रूप में दी. मगर पुलिस से कोई इंसाफ नहीं मिला है. पीड़ित महिला ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए पैसे लेकर मामला को दबाने का आरोप लगाया है. आखिरकार पीड़ित महिला आरोपी तन्मय दास के घर पहुंच गई. मगर घर के लोगों ने उसे धक्का मार कर निकाल दिया. तब पीड़िता महिला उसके घर के सामने इंसाफ के लिए धरना पर बैठ गयी तो आरोपी घर से भाग गए. फिर कुछ लोगों द्वारा जब फ़रक्का थाना को सूचना दी गयी, तो शाम को पीड़िता को थाना लाकर कानूनी प्रक्रिया शुरू करने की बात की मीडिया को जानकारी दी गयी.
Also Read: साहिबगंज में बढ़ रहे डेंगू के मामले, जांच के लिए किट का इंतजार, पड़े हैं 110 सैंपल