Loading election data...

Jharkhand News : उफान पर गंगा, साहिबगंज शहर के निचले इलाके में घुसा बाढ़ का पानी

साहिबगंज (सुनील ठाकुर) : साहिबगंज जिले में बहने वाली गंगा नदी उफान पर है. नदी में ऊंची - ऊंची लहरें उठ रही हैं. गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. वहीं जलस्तर में हुयी वृद्धि से रामपुर दियारा में कटाव हो रहा है. जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से साहिबगंज शहरी क्षेत्र के गोपालपुल सिन्हा टोला, कमल टोला व हरिपुर का निचली इलाका बाढ़ के पानी से घिर गया है. कई घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है, जिससे लोग परेशान हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2020 12:08 PM

साहिबगंज (सुनील ठाकुर) : साहिबगंज जिले में बहने वाली गंगा नदी उफान पर है. नदी में ऊंची – ऊंची लहरें उठ रही हैं. गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. वहीं जलस्तर में हुयी वृद्धि से रामपुर दियारा में कटाव हो रहा है. जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से साहिबगंज शहरी क्षेत्र के गोपालपुल सिन्हा टोला, कमल टोला व हरिपुर का निचली इलाका बाढ़ के पानी से घिर गया है. कई घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है, जिससे लोग परेशान हैं.

मिली जानकारी के अनुसार गंगा के जलस्तर में वृद्धि हुयी है. फॉरकास्ट में भी जलस्तर में वृद्धि होने का संकेत मिला है. केंद्रीय जल आयोग, पटना से जारी दैनिक रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार की सुबह छ: बजे साहिबगंज में गंगा का जलस्तर 27.63 मीटर मापा गया. जो चेतावनी रेखा 26.25 से 1.38 मीटर ऊपर एवं खतरे के निशान 27.25 से 38 सेमी ऊपर बह रही है. जल आयोग ने जलस्तर में वृद्धि की आशंका जताई है.

आज के फॉरकास्ट में गंगा का जलस्तर 27.75 मीटर होने की आशंका व्यक्त की गयी है यानी 24 घंटे में गंगा का जलस्तर 12 सेमी बढ़ने की आशंका जताई गयी है. बढ़ते जलस्तर के बीच जिले के दियारा व गंगा के निचले इलाकों में रहने वाले हजारों परिवारों को एक बार फिर बाढ़ का भय सताने लगा है.

बक्सर से फरक्का तक का खतरे का निशान व वर्तमान जलस्तर इस प्रकार है

साइट–खतरे का निशान—जलस्तर

1. बक्सर-60.32मीटर.–53.77 मीटर.

2. दीघा घाट पटना-50.32मीटर–49.25 मीटर

3. गांधी घाट पटना-48.60 मीटर–48.13 मीटर

4. हाथीदाह-41.76मीटर –41.43 मीटर

5. मुंगेर-39.33 मीटर –38.00 मीटर

6. भागलपुर-33.68 मीटर –32.74 मीटर

7. कहलगांव-31.09 मीटर –31.16 मीटर

8. साहिबगंज-27.25 मीटर –27.63 मीटर

9. फरक्का-22.25 मीटर –22.78 मीटर

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version