लंबे समय से फरार खनन घोटाले का आरोपी सुनील यादव गिरफ्तार, उसके भाई को भी सरेंडर करने का मिला है आदेश
ईडी ने साहिबगंज में अवैध खनन घोटाले की जांच के दौरान पंकज मिश्रा के साथ ही सुनील यादव और दाहू यादव को अवैध खनन में लिप्त पाया था.
साहिबगंज पुलिस ने खनन घोटाले के आरोपी सुनील यादव को गिरफ्तार कर लिया है. वह लंबे समय से फरार था. शुक्रवार को वह जैसे ही साहिबगंज पहुंचा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसका भाई राजेश यादव उर्फ दाहू यादव भी लंबे समय से फरार चल रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने उसकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज करते हुए दो सप्ताह के अंदर पीएमएलए कोर्ट में सरेंडर करने का निर्देश दिया है. सोमवार या मंगलवार तक उसके भी रांची स्थित पीएमएलए कोर्ट में सरेंडर करने की संभावना जतायी जा रही है.
ईडी ने साहिबगंज में अवैध खनन घोटाले की जांच के दौरान पंकज मिश्रा के साथ ही सुनील यादव और दाहू यादव को अवैध खनन में लिप्त पाया था. इसके अलावा वह गंगा नदी में नियम विरुद्ध स्टीमर चलवा कर अवैध खनन के सहारे निकाले गये पत्थरों को दूसरे राज्यों में भेजता था. इडी ने उसे वर्ष 2022 में ही समन कर पूछताछ के लिए बुलाया था. दो दिनों तक पूछताछ का सामना करने के बाद राजेश उर्फ दाहू ने इडी से बीमारी के नाम पर समय मांगा और फरार हो गया.
वहीं सुनील यादव इडी का समन मिलने पर हाजिर ही नहीं हुआ. इसके बाद इडी ने दोनों के खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी का वारंट लेकर साहिबगंज पुलिस को सौंप दिया. लेकिन दोनों में से कोई पकड़ा नहीं गया. इसके बाद न्यायालय के आदेश पर दोनों के घर की कुर्की जब्ती की गयी. इस बीच दाहू अग्रिम जमानत के लिए न्यायालय का चक्कर काटता रहा.अगस्त 2023 में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज करते हुए सरेंडर का निर्देश दिया.