17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध खनन मामले में CBI ने साहिबगंज के डीएमओ, थाना प्रभारी और दाहू के करीबी समेत 5 से की पूछताछ

नींबू पहाड़ के प्रधान विजय हांसदा द्वारा एसटी-एससी थाना में दर्ज प्राथमिकी के बारे में सुबेश से पूछताछ की. सीबीआइ ने सर्किट हाउस स्थित अस्थायी कैंप कार्यालय में जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार को पूछताछ के लिए बुलाया

साहिबगंज: सीबीआइ की टीम ने दूसरे दिन शुक्रवार को अवैध खनन मामले व इडी गवाह विजय हांसदा के केस की जांच प्रक्रिया तेज कर दी. सीबीआइ ने डीएमओ विभूति कुमार, एसटी-एससी थाना के प्रभारी शिवकुमार सिंह व दाहू के करीबी माने जानेवाला सुबेश मंडल समेत पांच लोगों से पूछताछ की. अलसुबह सीबीआइ की चार सदस्यीय टीम मंगलहाट पहुंच कर एसटी-एससी थाने में दर्ज मामले में नामित दाहू के करीबी सुबेश मंडल को उसके घर से पूछताछ के लिए सर्किट हाउस लेकर आयी.

नींबू पहाड़ के प्रधान विजय हांसदा द्वारा एसटी-एससी थाना में दर्ज प्राथमिकी के बारे में सुबेश से पूछताछ की. सीबीआइ ने सर्किट हाउस स्थित अस्थायी कैंप कार्यालय में जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार को पूछताछ के लिए बुलाया. डीएमओ से सीबीआइ ने तकरीबन एक घंटे तक पूछताछ की. शुक्रवार की शाम 1000 करोड़ के अवैध खनन की जांच कर रही इडी के गवाह विजय हांसदा को सीबीआइ ने सर्किट हाउस स्थित कैंप कार्यालय बुलाकर लंबी पूछताछ की. पूछताछ के दौरान सीबीआइ ने विजय हांसदा के वकील को भी बुलाया था.

शराब व्यापारी योगेंद्र तिवारी, भाई अमरेंद्र व विष्णु अग्रवाल की पत्नी से पूछताछ आज

शराब व्यापारी योगेंद्र तिवारी व उनके भाई अमरेंद्र तिवारी और विष्णु अग्रवाल की पत्नी से अलग-अलग मामलों में 26 अगस्त को पूछताछ होगी. इडी ने दोनों को समन जारी कर पूछताछ के लिए रांची के हिनू स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया है. इडी ने 23-24 अगस्त को शराब घोटाले में 33 स्थानों पर छापा मारा था. छापेमारी के दौरान ही योगेंद्र तिवारी को समन देकर 26 अगस्त को पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया गया था. उधर, जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार व्यवसायी विष्णु अग्रवाल की पत्नी को दूसरी बार समन जारी कर 26 अगस्त को पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया गया है. उनसे विष्णु अग्रवाल द्वारा खरीदी गयी जमीन सहित अन्य मामलों में पूछताछ होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें