साहिबगंज-मनिहारी गंगा पुल निर्माण युद्ध स्तर पर जारी

साहिबगंज से मनिहारी के बीच निर्माण हो रहे गंगापुल का कार्य तीन वर्षों से जारी है. 1900 करोड़ की लागत से बन रहे पुल की लंबाई अप्रोच पथ के साथ 21.9 किमी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2023 5:06 AM
an image

साहिबगंज-मनिहारी के बीच गंगा पुल का निर्माण तेजी से चल रहा है. निर्माणाधीन कंपनी डीबीएल ने साहिबगंज रेलवे से मेगा ब्लॉक लिया था. सुबह 10 बजे से कंपनी ने 11 कंपोजिट गार्डर सफलतापूर्वक लांच किया. रविवार सुबह से सोमवार देर शाम तक गंगा पुल निर्माण कर रही कंपनी रेल क्रॉसिंग के लिए गार्डर लगाने का काम जारी रखा. इस दौरान कंपनी द्वारा रेलवे विभाग से विद्युत सह रेल ब्लॉक भी समय अनुसार लिया. इसमें महादेवगंज के पास आरओबी पर सफलतापूर्वक 10 कंपोजिट गर्डर लांच किया. एनएचएआइ के परियोजना निदेशक शरद कुमार सिंह, डीबीएल के एवीपी मसूदन डे व परियोजना प्रबंधक शहाबुद्दीन अंसारी समेत टेक्निकल टीम मौजूद थी.


2025 में पूरा होगा गंगा पुल का निर्माण

आपको बता दें कि साहिबगंज से मनिहारी के बीच निर्माण हो रहे गंगापुल का कार्य तीन वर्षों से जारी है. 1900 करोड़ की लागत से बन रहे पुल की लंबाई अप्रोच पथ के साथ 21.9 किमी है. पुल 46 पीलरों पर खड़ा है. जल्द परियोजना को पूरा करने का जिम्मा डीबीएल कंपनी को दिया गया है. डीबीएल कंपनी के कर्मचारी निर्माण जल्द पूरा करने में लगे हैं. डीबीएल के मैनेजर भानु प्रताप सिंह ने कहा कि कई महीनों से रेलवे से मेगा ब्लॉक की मांग की थी, जो रविवार और सोमवार को मिला. रिकॉर्ड समय में आरओबी साइट पर 10 कंपोजिट गार्डर को सफलतापूर्वक लांच किया. सोमवार को भी मेगा ब्लॉक में जो भी काम बाकी है. वह कंप्लीट कर दिया जायगा.

Also Read: ED ऑफिस नहीं पहुंचे साहिबगंज एसपी नौशाद आलम, होनी थी पूछताछ, जानें पूरा मामला

Exit mobile version