तालझारी : आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को तालझारी पंचायत भवन में शिविर का शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन झामुमो जिला अध्यक्ष मो शाहजहां अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष चरण हांसदा, सचिव मो हमीद अंसारी, प्रमुख बेरोनिका मुर्मू, बीडीओ सालखू हेंब्रम, थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सुधांशु ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. गरीब लाभुकों के बीच कंबल, धोती, साड़ी का वितरण कर शिविर में लगे स्टॉलों का निरीक्षण मुख्य अतिथि द्बारा किया गया. मौके पर प्रधान सहायक मथियास बेसरा, प्रखंड नाजिर राकेश कुमार सिंह, पंचायत सचिव सौरभ कुमार, जेइ मो निहाल, मो रिजवान, एइ राजीव रंजन, प्रजापति प्रकाश बाबा, छट्टू प्रसाद, लखन पंडित सहित अन्य मौजूद थे. तालझारी पंचायत में कुल 971 आबुआ आवास को लेकर प्राप्त किया गया. तालझारी पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के 623 लाभुकों का नाम सूची से डिलिट हो गया, जिसके कारण लोग विगत दो वर्षों से प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित थे. साथ ही वनरक्षी सुनिल कुमार व अमित कुमार ने पर्यावरण की जानकारी दी.
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत साहिबगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर छह के गुल्लीभट्ठा अलगड़ा चौक स्थित कौशल विकास केंद्र में बुधवार की सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक नगर परिषद कार्यालय द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सोमा खंडैत, सिटी मिशन मैनेजर प्रदीप चंद्र, सिटी मैनेजर विरेश कुमार, एइ रवि शेखर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. लगाये गये शिविर में नगर परिषद द्वारा जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र, जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र, गुरुजी क्रेडिट कार्ड, सावित्री बाई फुले योजना, आधार कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), डे- एनयुएलएम, स्वास्थ्य शिविर एवं होल्डिंग टैक्स से संबंधित स्टॉल लगाया गया था. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी सोमा खंडैत ने बताया कि शिविर में कुल 202 आवेदन नगर परिषद को प्राप्त हुआ है. प्राप्त आवेदन की स्क्रूटनी कर लोगों की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा. एक दिसंबर को नगर परिषद कार्यालय में वार्ड नंबर सात व आठ के लोगों के लिए जनता दरबार लगेगा. मौके पर नप के कार्यपालक पदाधिकारी सोमा खंडैत, सिटी मिशन मैनेजर प्रदीप चंद्र, सिटी मैनेजर बिरेश कुमार, एई रवि शेखर, कनीय अभियंता बाबूलाल, पवन कुमार,सृष्टिधर, सोनू हरि, सुनील कुमार साह,मनोज सिन्हा आदि मौजूद थे.
झारखंड सरकार के निर्देश पर आपकी योजना आपकी सरकार द्वारा शिविर का आयोजन बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के दाहू टोला पंचायत भवन में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ उदय सिन्हा, सीओ अशोक कुमार सिन्हा, बीस सूत्री अध्यक्ष घीसू शेख, तत्कालीन नपं अध्यक्ष केताबुददीन शेख व मुखिया नूरजहां बीबी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इसमें अबुआ आवास, किसान क्रेडिट कार्ड, सावित्रीबाई फुले योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना, सामुदायिक निवेश निधि, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, राशन कार्ड सहित अन्य योजनाओं से जुड़े लगभग 1500 लाभुकों ने अपना फार्म भरकर संबंधित विभाग के पदाधिकारी के समक्ष जमा किया है. वहीं नगर पंचायत कार्यालय के माध्यम से शहर के सिंघीदलान नगर भवन में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें वार्ड संख्या 5 एवं 6 के सभी योजनाओं से जुड़े जरूरतमंद लाभुकों को आमंत्रित किया गया. योजनाओं से जुड़े 107 लाभुकों ने आवेदन जमा किया है.