16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज : रोजगार के नाम पर 40 लाख की ठगी, नौ हजार लोगों को लगाया गया जा चुका है चूना

बीते कुछ दिन पूर्व ग्राम मोहनपुर, थाना राधानगर में काम करने के दौरान इसी के कर्मचारियों को बंधक बनाया गया था. जहां पर ग्रामीणों के पैसे वापस करने के बाद उसे छोड़ा गया है. सभी लोगों के मिलाकर कुल रकम लगभग 40 लाख रुपया है.

साहिबगंज : जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़ा लोहंडा स्थित एक फाउंडेशन पर रोजगार देने के नाम पर 40 लाख रुपया ठगी करने के मामले में उक्त कंपनी में काम करने वाले कर्मी ने आरोप लगाया है. इस मामले में नाड़ी दियारा निवासी रविकांत मंडल सहित तकरीबन एक दर्शन लोगों ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर कर आवेदन जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी के नाम दिया है. इसमें उन्होंने दर्शाया है कि हम लोगों को स्वरोजगार देने के नाम पर लोहंडा स्थित सशक्त समाज फाऊंडेशन के अधिकारी रविकांत ठाकुर व सुशांत ठाकुर द्वारा उन्हें जोड़ा गया. बताया गया कि 350 लेकर तुम अन्य व्यक्तियों को जोड़ो और जब 100 लोगों का ग्रुप बन जाएगा तो 10 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा. आवेदन में कहा गया है कि तकरीबन 200 महिला व पुरुषों को मिलाकर लगभग 10000 लोगों से 3,50,600 और 1200 लेकर उक्त कंपनी में जोड़ने का काम किया. सभी लोगों के मिलाकर कुल रकम लगभग 40 लाख रुपया है. जब सभी रुपया जमा कर दिया गया तो अब हम लोगों को वेतन के नाम पर कुछ नहीं दिया जा रहा है. वेतन मांगने पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी जा रही है. उन लोगों ने बताया कि एनजीओ के नाम पर नौकरी जलाने के साथ-साथ नेटवर्किंग कंपनी का काम उन लोगों द्वारा शुरू किया गया है.


पाकुड़ और साहिबगंज में चल रहा नेटवर्किंग कार्य

यह काम पाकुड़ जिले से लेकर साहिबगंज जिले के बीच कई इलाकों में चल रहा है. बीते कुछ दिन पूर्व ग्राम मोहनपुर, थाना राधानगर में काम करने के दौरान इसी के कर्मचारियों को बंधक बनाया गया था. जहां पर ग्रामीणों के पैसे वापस करने के बाद उसे छोड़ा गया है. आवेदन में सभी लोगों ने थाना प्रभारी से अपने पैसे की बरामद की गुहार लगाई है. वही दूसरी ओर रविकांत ठाकुर ने अपने ऊपर लगाए गए इल्जाम को निराधार व बेबुनियाद बताया है. इस मामले को लेकर प्रभार थाना प्रभारी संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि कई महिला व पुरुष ने मिलकर संयुक्त रूप से आवेदन दिया है, जिसके आलोक में पुलिस छानबीन में जुटी है. इसके अलावा उनके द्वारा दिए गए कागजातों की जांच की जा रही है. इस मामले में अगर कहीं धोखाधड़ी की बात सामने आती है तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी. मौके पर सूरज कुमार साह, मंटू कुमार, असमिल खातून, रीना देवी, देविका कुमारी, चंद्रिका कुमारी, सईदा, अमीना बीबी, लक्ष्मी देवी, नुरेशा बीबी समेत अन्य मौजूद थे.

Also Read: साहिबगंज : केन्द्रीय मंत्री साहिबगंज के बंदरगाह का आज लेंगे जायजा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें