मुख्यमंत्री सह बरहेट विधायक हेमंत सोरेन अपने एक दिवसीय दौरे पर 24 को साहिबगंज पहुंचेंगे. सीएम भोगनाडीह से आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत करेंगे. इस दौरान वह बारी-बारी से सभी 24 जिलों में जिलास्तरीय कैंप में शामिल होंगे. 29 दिसंबर को रांची में आयोजित कैंप में इस अभियान का समापन होगा. इस दौरान सीएम ने सभी पंचायतों व प्रखंडों में भी कैंप लगाने का निर्देश दिया है, जिसमें वन पट्टा से लेकर पेंशन, म्यूटेशन, राशन कार्ड समेत विभिन्न योजनाओं का निष्पादन कैंप में ही ऑन द स्पॉट किया जायेगा. वहीं 24 को ही बरहेट के गोपलाडीह फुटबॉल मैदान में जनता को संबोधित कर करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास एवं परिसंपत्तियों का वितरण भी करेंगे. उक्त जानकारी झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजाराम मरांडी ने दी. सीएम के आगमन को लेकर गोपलाडीह फुटबॉल मैदान में जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गयी है. भव्य पंडाल बनाया जा रहा है.
नारायणपुर के बनखोंजो गांव में हाथियों के झुंड की चपेट में आने से दाता-पोती की मौत के बाद विधायक डॉ इरफान अंसारी सोमवार को घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर जामताड़ा विधायक ने लोगों को समझाया बुझाया और कहा कि आप लोग हाथी के नजदीक गलती से भी न जाएं और न ही फोटो या सेल्फी लें. पूरी घटना की मॉनिटरिंग कर रहा हूं. मौके पर विधायक ने वन विभाग के पदाधिकारी को फटकार भी लगाया. कहा कि विभाग को यहां पहले पहुंच जाना चाहिए था. कहा कि जल्द से जल्द हाथियों के झुंड को यहां से खदेड़ा जाए, ताकि हमारे लोग चैन के सांस ले सकें. विधायक ने मुख्य सचिव से बात कर पीड़ित परिवार को अविलंब मुआवजा दिलाने की बात की. दोनों ही लोगों को 4.5-4.5 लाख रुपये अविलंब देने का निर्देश दिया. विधायक ने दोनों ही परिवार वाले को 25-25 हजार रुपये मौके पर ही दिये. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
Also Read: हेमंत सोरेन आचार संहिता उल्लंघन मामले में सुनवाई आज, पिछली बार हाईकोर्ट ने दिया था ये निर्देश