12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहाज में छेद कर डुबाने का प्रयास करने के मामले में दाहू यादव समेत 11 पर नामजद प्राथमिकी, रात भर चली छापेमारी

साहिबगंज जिले में पानी के जहाज में छेद करके उसे डुबाने के प्रयास के मामले में दाहू यादव समेत 11 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शनिवार को प्राथमिकी दर्ज किया गया. इसके पहले शुक्रवार को रात भर छापेमारी अभियान चला.

साहिबगंज में मालवाहक जहाज में सुराग कर डुबाने की कोशिश मामले में जमालपुर थाना क्षेत्र के मिल्कीगंज मुंगेर निवासी टुन्नी यादव के आवेदन पर साहिबगंज के मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दर्ज प्राथमिकी में दाहू यादव समेत 11 लोगों को नामजद तथा चार अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. ऑनलाइन आवेदन के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शुक्रवार की शाम पुलिस निरीक्षक शशि भूषण चौधरी के नेतृत्व में घटना स्थल की जांच की.

दियारा क्षेत्र सहित पहाड़ी इलाकों में हुई छापेमारी

इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर शुक्रवार की रात दियारा क्षेत्र सहित पहाड़ी इलाकों में छापेमारी की. रामपुर दियारा, गोपालपुर दियारा, करम पहाड़ के आसपास इलाके सहित शोभनपुर भट्टा के नजदीकी इलाकों में भी कुछ स्थानों पर पुलिस ने लोगों से पूछताछ की. हालांकि किसी की गिरफ्तारी की बात सामने नहीं आयी है.

इन्हें बनाया गया है आरोपी

दाहू यादव, सुनील यादव, मुनीम यादव, राहुल यादव, जुलाई यादव, राजीव यादव, छवि नाथ यादव, संजय प्रसाद यादव, रामदरश यादव, भीम यादव, आकाश यादव सहित चार अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल की जांच-पड़ताल की गयी है. फिलहाल मामले का अनुसंधान किया जा रहा है.

क्या है मामला

शुक्रवार की शाम जहाज में छेद कर डुबाने का प्रयास मामले में टुन्नी यादव ने मुफस्सिल थाने को एक ऑनलाइन आवेदन दिया था. इस आवेदन में उल्लेख था कि 16 जून 2023 की शाम जहाज पर वह और उसके साथ समदा निवासी रमेश यादव, पुरानी साहिबगंज निवासी संजय यादव व जहाज के चालक तथा उनके सहयोगी सभी ड्यूटी पर तैनात थे. तभी 11 लोग राइफल , बंदूक, देसी कट्टा, गैस कटर एवं एलपीजी सिलेंडर के साथ अचानक जहाज पर चढ़ गये. आरोपियों ने गाली देते हुए सभी को बंधक बना लिया था. उनमें से एक व्यक्ति ने आदेश दिया कि गैस कटर से जहाज में छेद करके जहाज को डुबो दिया जाये.

छापेमारी जारी है, जल्द आरोपी पकड़े जायेंगे : पुलिस

मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने कहा है कि 16 जून की रात समदा घाट स्थित जहाज पर एलपीजी सिलिंडर लेकर सुराग करने के मामले में रवि उर्फ टुन्नी यादव ने ऑनलाइन शिकायत की थी. मामले की जांच कर पुलिस ने कांड संख्या 59/23 धारा 147/148/ 149/ 307/ 341/ 342/ 437/ 438/ 441/ 442/ 504/ 511 एवं 120 बी व आर्म्स एक्ट की धारा 27 के तहत मामला दर्ज किया है. छापेमारी अभियान जारी है. बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Also Read: साहिबगंज : खनन घोटाला मामले में ईडी कोर्ट के निर्देश पर दाहू यादव और सुनील यादव के घर की कुर्की-जब्ती

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें