29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज : रेलवे पुलिस ने स्टेशन पर चलाया चेकिंग अभियान, गाड़ियों में सुरक्षा का देखा हाल

रेलवे पुलिस ने यात्रियों को हिदायत देते हुए कहा कि वे यात्रा के दौरान सावधान रहे. अनजान यात्रियों से खाने-पीने का सामान न लेने, संदिग्ध सामान की जानकारी तुरंत रेलवे या आरपीएफ को दें. रेल पुलिस रेलवे प्लेटफार्म से लेकर गाड़ियों में सफर कर रहे रेल यात्रियों के सामान की भी तलाशी ली.

सुरक्षा के मद्देनजर साहिबगंज रेल थाना पुलिस की ओर से बुधवार को रेलवे स्टेशन परिसर में जांच अभियान चलाया गया. इसका नेतृत्व रेल थाना प्रभारी अब्दुल राजिक खान ने किया. यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेल पुलिस द्वारा अप व डाउन में आने वाली गाड़ियों में सुरक्षा की दृष्टिकोण से सर्च अभियान चलाया है. इस दौरान रेल थाना प्रभारी ने बताया कि इस वक्त ट्रेन में काफी भीड़ चल रही है. इसे लेकर ट्रेन व रेलवे परिसर में खास अभियान चलाया जा रहा है. रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेल पुलिस रेलवे प्लेटफार्म से लेकर गाड़ियों में सफर कर रहे रेल यात्रियों के सामान की भी तलाशी ली. ताकि कोई असामाजिक तत्व या संदिग्ध वस्तु प्लेटफार्म व ट्रेनों तक नहीं पहुंच सके. इसके अलावा यात्रियों को हिदायत देते हुए कहा कि वे यात्रा के दौरान सावधान रहे. अनजान यात्रियों से खाने-पीने का सामान न लेने, संदिग्ध सामान की जानकारी तुरंत रेलवे या आरपीएफ को दें. मौके पर एएसआइ अरविंद कुमार यादव, मनोहर बरला, राजेश कुमार समेत बड़ी संख्या में जवान मौजूद थे.


साहिबगंज इंटरसिटी एक्स में बढ़ेगा एक एसी-थ्री टियर कोच

साहिबगंज में यात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए रेलवे ने 24 नवंबर से 24 दिसंबर 2023 तक एक महीने के लिए अस्थायी आधार पर 13235/13236 साहिबगंज-दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक एसी-थ्री टियर कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है.

Also Read: साहिबगंज : बरहरवा बायपास रिंग रोड को मंत्रीमंडल से मिली स्वीकृति, मंत्री ने कही ये बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें