साहिबगंज : तुषार हत्याकांड के विरोध में राजमहल बाजार बंद, कांड उद्भेदन की मांग
बीते 25 दिसंबर की शाम को लापता हुए तुषार का शव 26 दिसंबर के सुबह थाना क्षेत्र के मंडई बेगमपुरा रेल फाटक से 100 मीटर की दूरी पर रेलवे ट्रैक किनारे मिला था. शव बरामदगी के तीन बाद मृतक का बाइक भी बरामद हुआ.
साहिबगंज, दीप सिंह : साहिबगंज जिले के राजमहल के चर्चित तुषार मंडल हत्याकांड का एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कांड का उद्वेदन नहीं होने और अपराधी पुलिस गिरफ्त से बाहर होने पर बुधवार को राजमहल बाजार स्वत: सुबह से बंद रहा. सभी छोटे बड़े व्यवसायियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर आम नागरिकों के आह्वान पर बाजार बंद का समर्थन किया. बेटा मंगलवार की देर शाम को मसाल जुलूस निकालकर नगर भ्रमण एवं कैंडल जलाकर गांधी चौक पर तुषार मंडल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई थी.
मालूम हो कि बीते 25 दिसंबर की शाम को लापता हुए तुषार का शव 26 दिसंबर के सुबह थाना क्षेत्र के मंडई बेगमपुरा रेल फाटक से 100 मीटर की दूरी पर रेलवे ट्रैक किनारे मिला था. शव बरामदगी के तीन बाद मृतक का बाइक भी बरामद हुआ. लेकिन घटना का उद्वेदन नहीं होने के कारण परिजन एवं आम नागरिकों में काफी असंतोष है. आम जनता भयभीत माहौल में है. इससे पूर्व तीनपहाड़ बाजार के व्यवसायियों ने भी बाजार बंद कर कार्रवाई की मांग की थी.
शव बरामदगी के बाद मृतक के मामा आरएसएस के नगर कार्यवाह प्रीतम राय उर्फ कुमुद राय के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है. इधर एसआईटी टीम के नेतृत्वकर्ता सह एसडीपीओ प्रदीप उरांव ने कहा कि पुलिस तकनीकी विभाग के सहयोग से जांच कर रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा.
Also Read: साहिबगंज डीएसपी के हजारीबाग आवास पर ईडी का छापा, बाहर सीआरपीएफ जवानों का घेरा