आज से चलेंगी साहिबगंज-रामपुरहाट लोकल पैसेंजर, 2 जनवरी तक रद्द रहेंगी कई ट्रेनें

चतरा व मुरारोई रेलवे स्टेशन के बीच तीसरी रेल लाइन का कार्य होने से इस रूट में चलने वाली ट्रेनों को 22 दिसंबर तक के लिए रद्द कर दिया गया था. वहीं कार्य पूरा नहीं होने के कारण 2 जनवरी तक ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2023 5:36 AM

पाकुड़ : यात्रियों की सुविधा को लेकर शुक्रवार से साहिबगंज-रामपुरहाट लोकल पैसेंजर शुरू होगी. यह अप और डाउन में चलेगी. इसको लेकर हावड़ा रेल मंडल की ओर से अधिकारिक सूचना जारी कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 03407 रामपुरहाट-साहिबगंज, 03408 साहिबगंज-रामपुरहाट और ट्रेन संख्या 05404 साहिबगंज-रामपुरहाट, 05405 रामपुरहाट-साहिबगंज चलेगी. पाकुड़ से साहिबगंज के लिए ट्रेन सुबह 7.05 बजे खुलेगी. वहीं पाकुड़ से रामपुरहाट के लिए ट्रेन सुबह 6.50 बजे खुलेगी.

दो जनवरी तक रद्द रहेगी कई ट्रेनें :

चतरा व मुरारोई रेलवे स्टेशन के बीच तीसरी रेल लाइन का कार्य होने से इस रूट में चलने वाली ट्रेनों को 22 दिसंबर तक के लिए रद्द कर दिया गया था. वहीं कार्य पूरा नहीं होने के कारण 2 जनवरी तक ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा. चतरा व मुरारोई रेलवे स्टेशन के बीच तीसरी रेल लाइन का काम होने के कारण मालदा-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस, हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस, हावड़ा-गया एक्सप्रेस, हावड़ा-राधिकापुर कालिक एक्सप्रेस, सियालदह-सिलचर कंचनजंगा एक्सप्रेस, सियालदह-मालदा गौर एक्सप्रेस, सियालदह-रामपुरहाट उत्तर बंगा एक्सप्रेस, सियालदह-हल्दीबाड़ी सुपरफास्ट इंटरसिटी, कोलकाता बालूरघाट एक्सप्रेस, कोलकाता जोगबनी बैंगलोर मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, त्रिवेंद्रम-सिलचर एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक कामाख्या कर्मभूमि एक्सप्रेस के अलावा रामपुरहाट-साहिबगंज पैसेंजर, रामपुरहाट-बरहरवा पैसेंजर एवं रामपुरहाट-गया पैसेंजर रद्द किया गया था.

रेलवे स्टेशन से चार बच्चों का किया गया रेस्क्यू

पाकुड़ आरपीएफ की टीम ने गुरुवार को रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर-2 से चार बच्चों का रेस्क्यू किया है. चारों बच्चे बिना अभिभावक के बंगाल की ओर जाने के प्रयास में थे. मामले को लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर कुलदीप यादव ने बताया कि चार बच्चों का रेस्क्यू किया गया है. बच्चों से पूछताछ की गयी है. इसमें एक अमड़ापाड़ा प्रखंड और तीन पाकुड़ प्रखंड के हैं. सभी बच्चे बिना अभिभावक के थे. बच्चों को बलिहारपुर स्थित जन लोक कल्याण परिषद कैलाश सत्यार्थी चाइल्ड लाइन को सुपुर्द कर दिया गया है.

Also Read: पाकुड़ : लिट्टीपाड़ा प्रखंड के 148 गांवों में 28 हजार लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच, 972 मलेरिया पॉजिटिव मिले

Next Article

Exit mobile version