23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज सदर अस्पताल को दो कैटेगरी में कायाकल्प अवार्ड, मिलेगा 50 लाख रुपए इनाम

दरअसल, 1 अगस्त 2022 को डॉ रामदेव पासवान के साहिबगंज का सिविल सर्जन बनने के साथ ही इस अवार्ड को हासिल करने का प्रयास शुरू हुआ था. डॉ रामदेव पासवान के निर्देशन में सभी चिकित्सा पदाधिकारी, चिकित्सक व चिकित्साकर्मी दिन-रात की मेहनत कर रहे थे.

साहिबगंज : बेहतर स्वास्थ्य सेवा, सुविधा और व्यवस्था को लेकर साहिबगंज सदर अस्पताल को कायाकल्प अवार्ड के लिए विजेता घोषित किया गया है. सदर अस्पताल को दो कैटेगरी में विजेता बनने का गौरव हासिल हुआ है. साहिबगंज सदर अस्पताल को जिला अस्पताल कैटेगरी में विजेता बनने पर 50 लाख एवं इको फ्रेंडली कैटेगरी में 10 लाख रुपये अवार्ड के रूप में दिये गये. वहीं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कैटेगरी में चंदपुर को लाख लाख रुपया का अवार्ड मिला है. साहिबगंज सदर अस्पताल को यह पुरस्कार पहली बार मिला है. 15 मई 2015 को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कायाकल्प अवार्ड की शुरुआत की थी. आठ साल बाद पहली बार इस अवार्ड के मिलने से साहिबगंज जिला स्वास्थ्य विभाग एवं साहिबगंज सदर अस्पताल में खुशी की लहर है.

2022 में शुरू हुआ था प्रयास

दरअसल, 1 अगस्त 2022 को डॉ रामदेव पासवान के साहिबगंज का सिविल सर्जन बनने के साथ ही इस अवार्ड को हासिल करने का प्रयास शुरू हुआ था. डॉ रामदेव पासवान के निर्देशन में सभी चिकित्सा पदाधिकारी, चिकित्सक व चिकित्साकर्मी दिन-रात की मेहनत कर रहे थे. हालांकि अवार्ड के लिए नॉमिनेट होने व जांच के दौरान ही 31 जुलाई 2023 को सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान का तबादला एमओ के पद पर दुमका कर दिया गया. इधर उन्होंने फोन पर साहिबगंज सदर अस्पताल को अवार्ड मिलने पर खुशी जतायी. वहीं डीसी रामनिवास यादव, स्वास्थ्य विभाग के सभी पदाधिकारियों, चिकित्सकों व चिकित्सा कर्मियों का आभार जताया. अवार्ड के लिए स्वास्थ्य विभाग को पटरी पर लाने के लिए सब कुछ किया. आगे और भी सुविधाएं बढ़ायी जायेंगी.

Also Read: भागलपुर से भटककर साहिबगंज पहुंची महिला व बच्ची को बाल संरक्षण पदाधिकारी ने परिवार से मिलाया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें