19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की ने की थी आत्महत्या, CBI ने इन बिंदुओं के आधार पर तैयार की रिपोर्ट

रूपा तिर्की मौत मामले में डीएसपी पीके मिश्रा द्वारा गाली-गलौज करने और विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा द्वारा मामले में साहिबगंज पुलिस के अनुसंधानकर्ता को प्रभावित करने की बात भी पुष्टि जांच में नहीं हो सकी.

साहिबगंज महिला थाना की तत्कालीन थाना प्रभारी एसआइ रूपा तिर्की मामले में सीबीआइ पटना की टीम ने धनबाद सीबीआइ कोर्ट को फाइनल रिपाेर्ट जमा कर दी है. एजेंसी ने कहा है कि रूपा तिर्की की हत्या नहीं की गयी थी. उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. जांच एजेंसी ने रिपोर्ट में यह भी कहा कि जांच में यह बात भी साबित नहीं हो सकी कि उसके बैचमेट एसआइ शिव कनौजिया द्वारा शादी का प्रस्ताव ठुकराने से दुखी होकर रूपा तिर्की ने आत्महत्या की.

मामले में बरहरवा के तत्कालीन डीएसपी पीके मिश्रा द्वारा गाली-गलौज करने और विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा द्वारा मामले में साहिबगंज पुलिस के अनुसंधानकर्ता को प्रभावित करने की बात भी पुष्टि जांच में नहीं हो सकी. सीबीआइ के अनुसार इंक्वेस्ट रिपोर्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, एफएसएल की रिपोर्ट, रूपा व शिव कनौजिया के मोबाइल नंबर, मैसेज आदि की जांच के आधार पर फाइनल रिपोर्ट तैयार की गयी है.

उल्लेखनीय है कि तीन मई 2021 को रूपा तिर्की की मौत हुई थी़ साहिबगंज पुलिस लाइन स्थित सरकारी क्वार्टर में उनका शव फंदे से लटका मिला था. मामले में दो ऑडियो वायरल हुए थे. पहला ऑडियो रूपा तिर्की व उनके पुरुष मित्र शिव कुमार कनौजिया का था, जबकि दूसरा ऑडियो डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा और एक अन्य व्यक्ति का था़.

इसमें डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा द्वारा रूपा तिर्की के खिलाफ गाली-गलौज करते हुए अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया गया था़ ऑडियो घरवालों के पास आने के बाद रांची, रातू निवासी रूपा तिर्की की मां आरोपियों पर केस दर्ज कराने रांची के एसटी-एससी थाना पहुंची थीं, लेकिन मामला दर्ज नहीं किया गया था. बाद में हाइकोर्ट ने इसकी सीबीआइ जांच कराने का आदेश दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें