साहिबगंज के एसपी नौशाद आलम से ईडी की पूछताछ आज, लगा है ये आरोप
ईडी के अधिकारियों पर आरोप लगाने का यह दूसरा मामला है. इससे पहले राजीव कैश कांड में भी आरोप लगाने की कोशिश की गयी थी.
रांची : विजय हांसदा के दिल्ली जाने के लिए टिकट की व्यवस्था करने के आरोप में साहिबगंज के एसपी नौशाद आलम से 22 नवंबर को ईडी की टीम पूछताछ करेगी. ईडी ने 10 नवंबर को ही समन भेज कर नौशाद आलम को रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया था. जानकारी के अनुसार, अवैध खनन मामले में इडी का गवाह रहे विजय हांसदा अब अपने बयान से मुकर रहा है. उसने ईडी के दूसरे गवाह मुकेश यादव के खिलाफ धुर्वा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. साथ ही कोर्ट में धारा 164 के तहत दिये बयान में उसने इडी के अधिकारियों पर ही आरोप लगाया है.
ईडी के अधिकारियों पर आरोप लगाने का यह दूसरा मामला है. इससे पहले राजीव कैश कांड में भी आरोप लगाने की कोशिश की गयी थी. ईडी के अधिकारियों पर दूसरी बार लगे आरोपों के संबंध में सीबीआइ ने हाइकोर्ट में शपथ पत्र दायर कर कहा है कि सुधांशु शेखर चौधरी नामक वकील के कहने पर धुर्वा थाने में विजय हांसदा ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Also Read: झारखंड के 7 आईपीएस का ट्रांसफर, रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम साहिबगंज के एसपी बने
हाईकोर्ट ने भी मुकेश यादव की ओर से दायर मामले की सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की थी कि इस मामले में पर्दे के पीछे कोई है. इडी ने जांच में पाया कि साहिबगंज के एसपी ने विजय हांसदा की दिल्ली यात्रा के लिए हवाई टिकटों की व्यवस्था की थी.